Sharda Sinha Health Update: लोकगीतों के अलावा शारदा सिन्हा ने 'मैंने प्यार किया' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं. उन्होंने अनुराग कश्यप की कल्ट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में 'तार बिजली से पतले' गाना भी गाया था.
Source: News18Hindi Last updated on:October 27, 2024 4:38 PM IST
शारदा सिन्हा को 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती किया गया है. वह फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. पद्म भूषण से सम्मानित 72 वर्षीय गायक का अस्पताल के ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में इलाज चल रहा है. उन्हें 2017 में मल्टीपल मायलोमा का पता चला था. मल्टीपल मायलोमा कैंसर का ही एक रूप है जो रीढ़ की हड्डी (Bone Marrow) को प्रभावित करता है.
शारदा सिन्हा का दिल्ली में इलाज चल रहा था. 26 अक्टूबर को अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें एम्स-दिल्ली में भर्ती कराया गया. पहले, वह आईसीयू में थी, लेकिन रविवार सुबह उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम दिया गया. शारदा सिन्हा बिहार की सबसे प्रमुख संगीतकारों में से एक हैं और उन्होंने मैथिली, भोजपुरी और मगही भाषाओं में बड़े पैमाने पर गाने गाए हैं. छठ त्योहार के लिए उनके गाने हमेशा से लोगों के पसंदीदा हैं और वह हाल तक छठ कार्यक्रमों में बार-बार अपनी प्रस्तुति देती थीं.
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)
First published: October 27, 2024 4:38 PM IST