NEET Success Story: कभी-कभी जीवन में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी हम उम्मीद भी नहीं करते हैं. वह उम्मीद से कहीं अच्छा होता है. ऐसी ही घटना एक लड़के के साथ हुई है. उन्हें उम्मीद नहीं था कि वह नीट की परीक्षा में रैंक 2 हासिल कर पाएंगे. लेकिन उन्हें इतना विश्ववास था कि वह टॉप 10 में आ जाएंगे. इसके साथ ही उनका सपना अपने ड्रीम कॉलेज में एडमिशन पाने का पूरा हो गया है. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम भाविक बंसल (Bhavik Bansal) हैं.
NEET UG में दूसरी रैंक हासिल की
नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल करने वाले भाविक बंसल (Bhavik Bansal) दिल्ली के पूर्वी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने नीट यूजी 2019 की परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल के साथ 720 में से 700 अंक प्राप्त किए हैं. वह कक्षा 12वीं परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक हासिल की हैं. वह शुरू से ही एम्स में जाने का सपना देख रहे थे और उसी के अनुसार तैयारी कर रहे थे. उन्होंने दो टेस्ट सीरीज और फुल-टाइम कोचिंग के माध्यम से अपनी तैयारी की. वह खासकर फिजिक्स और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री पर फोकस किया है.
पिता करते हैं सरकारी नौकरी
भाविक (Bhavik Bansal) के पिता आर.के. बंसल दिल्ली सरकार में चीफ अकाउंटेंट हैं और उनकी मां सीमा बंसल एक शिक्षिका हैं. वह तनाव दूर करने के लिए यूट्यूब पर बहुत सारे स्टैंड-अप कॉमेडी वीडियो देखते थे. ऑनलाइन मीडिया आपको वह सामग्री देखने की अनुमति देता है, जिसे आप पसंद करते हैं और जिसका आप आनंद लेते हैं. NCERT की किताबों का गहन अध्ययन करना चाहिए. उन्हें फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी पसंद हैं. भाविक बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी थे.
तनाव दूर करने के लिए देखते थे स्टैंड-अप कॉमेडी
NEET UG की परीक्षा में रैंक 2 हासिल करने के बाद भाविक (Bhavik Bansal) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली में दाखिला लिया है. वर्ष 2019 में एम्स में 1207 सीटों के लिए दो लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें बंसल ने टॉप स्थान प्राप्त किया. नीट 2019 में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले बंसल ने परीक्षा के दौरान तनाव को दूर करने के लिए यूट्यूब पर स्टैंड-अप कॉमेडी देखते थे. उनका मानना है कि बोर्ड और नीट का सिलेबस लगभग समान था और एनसीईआरटी की किताबें गीता के समान महत्वपूर्ण हैं.
अब करते हैं यह काम
नीट यूजी की परीक्षा के टॉप 5 में शामिल भाविक (Bhavik Bansal) बंसल एम्स दिल्ली से MBBS की पढ़ाई की हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह जनवरी 2024 से AIIMS में फुलटाइम इंटर्न के तौर पर काम कर रहे हैं. उनकी रुचियों में डेटा साइंस, मशीन लर्निंग और सार्वजनिक स्वास्थ्य, नैदानिक अनुसंधान और चिकित्सा में उनके अनुप्रयोग शामिल हैं. भाविक के शौक में क्रिकेट, टेबल टेनिस, ब्लॉगिंग, वाद-विवाद, लंबी सैर और फिलोसोफिकल बातचीत करना शामिल हैं.
ये भी पढ़ें…
Indian Bank में नौकरी पाने का मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, बेहतरीन होगी सैलरी
Tags: Aiims delhi, MBBS student, NEET, NEET Topper, Success Story
FIRST PUBLISHED :
October 2, 2024, 13:14 IST