Nursery Admission: दिल्ली में कब से शुरू होगी नर्सरी एडमिशन की दौड़? चेक करें

1 week ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

करियर

/

Nursery Admission: दिल्ली में कब से शुरू होगी नर्सरी एडमिशन की दौड़? यहां कर लें चेक

Delhi Nursery Admission: नर्सरी एडमिशन की दौड़ शुरू होने वाली है, खास तौर पर दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी के एडमिशन के लिए पैरेंट्स परेशान हो जाते हैं. आपको बता दें कि दिल्ली के 1700 प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होने जा रही है. नर्सरी में दाखिले के लिए 20 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म जमा किए जा सकते हैं. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक 14 मार्च 2025 तक नर्सरी में एडमिशन कराए जा सकते हैं.

निदेशालय ने जारी किया नोटिस
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी एडमिशन को लेकर बाकायदा नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के निजी गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं (6 साल से कम उम्र) में प्रवेश प्रक्रिया को अच्छे ढंग से संचालित करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ओपन सीट्स (ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी सीटों के अलावा) पर प्रवेश के लिए कार्यक्रम जारी किया जा रहा है. इस नोटिस में स्कूलों को कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.

वेबसाइट पर करना होगा डिस्प्ले
दिल्ली के शिक्षा निदेशालय के नोटिस में कहा गया है कि सभी स्कूलों को यह ध्यान रखना होगा कि सभी बच्चों के अंकों का ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर जरूर डिस्प्ले करें. इसके अलावा, लॉटरी का आयोजन अभिभावकों की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से करें.

DSP, डिप्‍टी जेलर के लिए होती है कौन सी परीक्षा? कितनी चाहिए लम्बाई, सीने की चौड़ाई?

कब क्या होगा?
फॉर्म उपलब्ध होने की तारीख: 28 नवंबर 2024
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 20 दिसंबर 2024
ओपन सीट्स के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की डिटेल्स अपलोड करने की तारीख: 3 जनवरी 2025
ओपन सीट्स के तहत एडमिशन के लिए बच्चों के अंकों के अपलोड की तारीख: 10 जनवरी 2025
सेलेक्ट होने वाले बच्चों की पहली लिस्ट: 17 जनवरी 2025
अभिभावकों की शिकायत या आपत्ति समाधान की तारीख: 18-27 जनवरी 2025
सेलेक्टेड बच्चों की दूसरी लिस्ट: 3 फरवरी 2025
एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख: 14 मार्च 2025

नर्सरी एडमिशन के लिए लगेंगे कौन से डॉक्यूमेंट्, क्या होनी चाहिए बच्चे की उम्र?

Tags: Delhi School, Education news, Nursery Admission, Nursery School

FIRST PUBLISHED :

November 13, 2024, 14:09 IST

Read Full Article at Source