OMG! महज 8 साल का है ये सुपरकिड, बना डाले 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड

1 month ago
सोनीपत का बच्चा किक बॉक्सिंग में माहिर है.सोनीपत का बच्चा किक बॉक्सिंग में माहिर है.

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के सेक्टर-23 में रहने वाले 8 साल के मार्टिन मलिक ने विश्व स्तर पर नाम रोशन किया है. तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले मार्टिन में मलिक ने 8 विश्व रिकॉर्ड और तीन एशिया रिकॉर्ड अपने नाम कर सभी का दिल जीत लिया है. मार्टिन मलिक ने लॉकडाउन के दौरान ढाई साल पहले घर पर ही प्रैक्टिस शुरू की थी और अब भारत और एशिया ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ कर किक बॉक्सिंग में नया इतिहास बना दिया है.

किक बॉक्सिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद उसे लंदन के पार्लियामेंट मार्च महीने में सम्मानित किया जाएगा. हालांकि, परिजन हरियाणा सरकार से मदद की गुहार भी लगा रहे हैं, ताकि वह भविष्य में बहुत अच्छा खेल कर देश प्रदेश का नाम ओलंपिक में रोशन कर सकें.

दरअसल, मार्टिन सोनीपत के एक छोटे से गांव बिंधल का रहने वाला है और मौजूदा समय में सेक्टर-3 में रहता है. कोरोना महामारी में जब पहला लॉकडाउन लगा तो किसी को कुछ समझ नहीं आया कि क्या किया जाए. उस दौरान मार्टिन ने पिता की सहायता से किक बॉक्सिंग खेलना शुरू की. अब महज 8 साल की आयु में ही मार्टिन मलिक ने रशिया के पावेल के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इतना ही नहीं, मार्टिन ने भारत के दो, एशिया के दो और इसी के साथ ही किक बॉक्सिंग में विश्व स्तर पर आठ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

किक बॉक्सिंग में अब तक पंचिंग बेड पर 3 मिनट में 918 पंच करने का विश्व रिकॉर्ड रशिया के पावेल के नाम था और पावेल की उम्र 27 साल है. हालांकि, इधऱ, महज 8 साल की आयु में मार्टिन मलिक ने 3 मिनट में 1105 पंचिंग बैग पर मार कर इस विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.

नीरज चोपड़ा ने डिनर पर बुलाया था

मार्टिन मलिक की प्रतिभा से खुश होकर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भी मार्टिन मलिक को डिनर पर बुलाया था और उसके साथ पंच की प्रैक्टिस भी करवाई था. नीरज चोपड़ा ने मार्टिन को कहा था कि वह इसी तरह खेलता रहे और वे उनके साथ हैं और आगे जाकर वह बहुत अच्छा कर सकता है.

लंदन में ससंद करेगी सम्मानित-पिता

मार्टिन मलिक के पिता का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने देखा कि उनका बेटा किक बॉक्सिंग बहुत अच्छी करता है. इसके बाद उन्होंने किक बॉक्सिंग के लिए उसे प्रेरित किया और अब बच्चे ने एक के बाद एक, रिकॉर्ड बना दिए हैं. उन्होंने बताया कि लंदन की ससंद मार्च में उसे सम्मानित कर रही है.  मार्टिन के माता-पिता ने कहा कि उसे बाहर वाले सम्मान दे रहे हैं, लेकिन हरियाणा सरकार का कोई मंत्री उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. उधऱ, मार्टिन मलिक ने कहा कि उन्होंने घर पर ही किक बॉक्सिंग शुरू की थी. उधऱ, नामी उद्योगपति नवीन जिंदल ने बी मॉर्टिन मलिक को मुलाकात के लिए बुलाया है.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Neeraj Chopra, Sonipat news, Sonipat news today

FIRST PUBLISHED :

October 23, 2024, 14:13 IST

Read Full Article at Source