PM इंटर्नशिप स्कीम के लिए ये लोग न करें अप्लाई, आरक्षण का भी नहीं मिलेगा फायदा

1 month ago

नई दिल्ली (PM Internship Scheme 2024). वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 की जानकारी दी थी. इसके तहत बेरोजगार युवाओं को देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप ऑफर की जाएगी. इच्छुक और योग्य युवा 12 अक्टूबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mci.gov.in पर पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अगर आप सोच रहे हैं कि इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है तो आप गलत हैं.

पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 के लिए आवेदन करने से पहले जरूरी योग्यता और शर्तों की जानकारी होना जरूरी है (PM Internship Scheme 2024 Registration Date). इसके लिए कई तरह की बाउंडेशंस तय की गई हैं. इससे सिर्फ जरूरतमंद और योग्य युवा ही इसका फायदा उठा पाएंगे. अगर आप पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 के लिए आवेदन करने वाले हैं तो जानिए इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और क्या इसमें भी आरक्षण का फायदा मिलेगा?

PM Internship Scheme 2024 Eligibility Criteria: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन करने से पहले नीचे लिखी जरूरी योग्यताएं पढ़ लें-

1- आवेदक की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.
2- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए और वह कहीं पर फुल टाइम जॉब ना कर रहे हों.
3- जिन आवेदकों के माता-पिता या पति-पत्नी में से कोई सरकारी नौकरी में है या जो फुल टाइम पढ़ाई कर रहे हैं, वह आवेदन नहीं कर सकते हैं.
4- ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में एनरोल्ड स्टूडेंट्स इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
5- 1 साल की इस इंटर्नशिप स्कीम में फिलहाल ऐसे युवा शामिल नहीं हो सकते हैं, जिनके माता-पिता या पति-पत्नी में से किसी की भी सालाना आमदनी 8 लाख रुपये से ज्यादा हो.
6- परिवार का कोई सदस्य केंद्र या राज्य सरकार का कर्मचारी नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- फ्लाइट अटेंडेंट को महीने में कितनी सैलरी मिलती है? कब होता है प्रमोशन?

PM Internship Scheme 2024 Reservation Policy: क्या पीएम इंटनर्शिप स्कीम में आरक्षण का फायदा उठा सकेंगे?
केंद्र सरकार ने आम बजट में अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप दिलवाने के लक्ष्य के साथ पीएम इंटर्नशिप योजना का ऐलान किया था (Budget 2024). जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में 1,25,000 युवाओं को इंटर्नशिप दिलवाने का लक्ष्य रखा गया है. पायलट सहित इस पूरी स्कीम में केंद्र सरकार की रिजर्वेशन पॉलिसी लागू रहेगी (Reservation Policy). इस स्कीम में चुने गए कैंडिडेट्स को केंद्र सरकार एकमुश्त 6 हजार रुपये भी देगी.

यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद BBA और BCA में से कौन सा कोर्स करें? किसमें मिलेगी अच्छी सैलरी?

PM Internship Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम में 10वीं या 12वीं पास ऐसे युवा, जिन्होंने आईटीआई सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा या बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बी फार्मा जैसे कोर्स की पढ़ाई की है, वह आवेदन कर सकते हैं. वर्तमान में कुछ 8वीं पास युवाओं ने भी कॉल सेंटर के जरिए इसका हिस्सा बनने की इच्छा जताई है. सरकार की योजना में फिलहाल इनके लिए कोई प्रावधान नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि फ्यूचर में इसको लेकर फैसला लिया जा सकता है.

PM Internship Scheme 2024 Registration: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए कौन अप्लाई नहीं कर सकता है?
पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत जरूरतमंद युवाओं के लिए की जा रही है. टॉप संस्थानों से पढ़ाई कर चुके युवा इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.

1- आईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, आईआईएसईआर, एनआईडी और ट्रिपल आईटी जैसे संस्थानों से डिग्री ले चुके युवा इंटर्नशिप के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं.

2- जिन युवाओं के पास सीए, सीएमए, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए या किसी भी तरह की प्रोफेशनल मास्टर्स डिग्री या उससे ऊपर की डिग्री है, वह भी अप्लाई नहीं कर सकते हैं.

3- जो लोग केंद्र अथवा राज्य सरकार की योजनाओं में किसी भी स्किल अप्रेंटिसशिप इंटर्नशिप या स्टूडेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा हैं, वह भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे.

4- जो युवा नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम या नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत किसी भी समय अप्रेंटिसशिप पूरी कर चुके हैं या ट्रेनिंग ले रहे हैं, वह भी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- नौकरी के लिए बेस्ट हैं ये डिप्लोमा कोर्स, 12वीं पास करते ही लें एडमिशन

सिर्फ इस टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 के लिए 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत चुने गए कैंडिडेट्स की इंटर्नशिप 2 दिसंबर 2024 से शुरू होगी. इंटर्नशिप के दौरान आने वाली किसी भी दिक्कत या शिकायत को दूर करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-116-090 पर संपर्क कर सकते हैं. कंपनी के माहौल से लेकर इंटर्नशिप के दौरान होने वाली किसी भी तरह की परेशानी की शिकायत की जा सकेगी. इन शिकायतों का निस्तारण केंद्र सरकार की तरफ से किया जाएगा.

Tags: Career Tips, Caste Reservation, FM Nirmala Sitharaman

FIRST PUBLISHED :

October 7, 2024, 08:07 IST

Read Full Article at Source