Ramgarh: अशोक सिंह को ED-CBI से लग रहा डर, नामांकन पर सुधाकर सिंह ने कसा तंज

4 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

Ramgarh By Election: रामगढ़ से BJP प्रत्याशी अशोक सिंह को ED-CBI से लग रहा डर, नामांकन पर सुधाकर सिंह ने कसा तंज

अभिनव कुमार सिंह/कैमूर. बिहार विधानसभा की चार सीटों रामगढ़, तरारी, इमामगंज, बेलगंज पर उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में उपचुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमा गयी है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं. इसी क्रम में रामगढ़ उपचुनाव को लेकर सांसद सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व बीजेपी विधायक अशोक सिंह के नामांकन पर तंज कसा है.

सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि ईडी (ED), सीबीआई (CBI) जिस प्रकार से भाजपा के पूर्व विधायक और रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह के दरवाजे के बाहर खड़ी है और जिस तरीके से उनके भ्रष्टाचार के मामले में उनके दामाद की गिरफ्तारी हुई है, ऐसा लगता है कि वह प्रचार करने में डर रहे हैं. इनको ऐसा लग रहा होगा कि यदि हम अधिक प्रचार करते हुए नामांकन करेंगे तो ईडी, सीबीआई गिरफ्तार कर लेगी.

सुधाकर सिंह ने कहा कि रामगढ़ की राजनीति में निर्दलीय भी कोई चुनाव लड़ता है तो बाजे-गाजे के साथ नॉमिनेशन करने जाता है. वहीं जिसके पास आदमी भी नहीं रहता है उनका भी रामगढ़ के लोग इतना सम्मान तो करते ही हैं कि बाजे गाजे के साथ उनका नामांकन करा आते हैं. वहीं रामगढ़ उपचुनाव में राजद प्रत्याशी अजीत सिंह की दावेदारी को लेकर सुधाकर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से रामगढ़ में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है. यहां इस बार रिकॉर्ड तोड़ वोट राष्ट्रीय जनता दल को मिलेगा. हमलोगों की बड़ी जीत दर्ज होगी. हमलोग चारों सीटों पर उपचुनाव जीतेंगे.

Tags: Bihar BJP, Bihar News, By election, RJD news

FIRST PUBLISHED :

October 25, 2024, 13:18 IST

Read Full Article at Source