Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर दरभंगा मखाना मोबाइल ऐप लॉन्च, आयुक्त बने पहले क्रेता

1 month ago

स्वतंत्र सेनानी को सम्मानित करते जिलाधिकारी

स्वतंत्र सेनानी को सम्मानित करते जिलाधिकारी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त के द्वारा दरभंगा मखाना मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल ...अधिक पढ़ें

News18HindiLast Updated : January 26, 2023, 18:20 ISTEditor default picture

अभिनव कुमार

दरभंगा. देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के दरभंगा में किये जा रहे विकास कार्यों को दर्शाया गया. इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त ने दरभंगा मखाना मोबाइल ऐप लॉन्च किया. इस दौरान कई विकास कार्यो को झांकियों के माध्यम से दिखाया गया. हर बार की तरह इस वर्ष भी झंडोत्तोलन का मुख्य समारोह यहां के नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में किया गया था जिसमें आयुक्त दरभंगा प्रमंडल मनीष कुमार के द्वारा तिरंगा फहराया गया.

इस बार के परेड में दिव्यांगजन की भी एक टुकड़ी शामिल थी. दिव्यांगजन की यह टुकड़ी बैट्री चलित ट्राई साइकिल से परेड के अंत में शामिल की गई थी. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, जिलाधिकारी (डीएम) दरभंगा राजीव रौशन और पुलिस महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र दरभंगा ललन मोहन प्रसाद को समादेशक और परेड में शामिल जवानों के द्वारा सम्मान दिया गया.

दरभंगा में चल रही योजनाओं की दी जानकारी

इस दौरान आयुक्त ने दरभंगा जिले में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के आंकड़ों पर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को दरभंगा जिले में शत-प्रतिशत सरजमीं पर उतारा जा रहा है. बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए अभियान जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत दरभंगा जिला में 574 तालाब एवं 558 सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करवाया गया है. 2,368 कुआं एवं चापाकल के समीप सोख्ता का निर्माण करवाकर जल को पुनः रिचार्ज किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि बिहार का पहला फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट दरभंगा में बनवाया गया है. सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है ताकि परंपरागत ऊर्जा पर हमारी निर्भरता कम हो. साथ ही कम से कम कार्बन का उत्सर्जन हो. मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-1 एवं पार्ट-2 के अंतर्गत सभी 14 योजनाओं पर तेजी से कार्य किए जा रहा है.

वहीं, इस दौरान 10 विभागों के द्वारा अपने विभाग के महत्वपूर्ण योजना व कार्यक्रम की झांकी प्रस्तुत की गई.

यह झांकी रही प्रथम, द्वितीय और तृतीय

इनमें आईसीडीएस की झांकी को प्रथम स्थान, जिला जल स्वच्छता समिति की झांकी को द्वितीय स्थान, मिथिलांचल की पहचान मिथिला मखाना की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. परेड में प्लाटून संख्या 5 को प्रथम स्थान, एनसीसी बालक सीनियर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ एवं दिव्यांगजन की टुकड़ी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया. समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी जय नारायण प्रसाद गुप्ता को आयुक्त के द्वारा पाग एवं चादर से सम्मानित किया गया.

दरभंगा मखाना मोबाइल ऐप का शुभारंभ

इस अवसर पर आयुक्त के द्वारा दरभंगा मखाना मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के माध्यम से दरभंगा की पहचान मखाना की ग्लोबल मार्केटिंग की जा सकती है. इसके लिए यह एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म का काम करेगा. इस ऐप से मखाना के उत्पादक एवं व्यवसायी रजिस्टर कर जुड़ सकते हैं. इसके माध्यम से मखाना उत्पाद सर्वप्रथम क्रेता आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल मनीष कुमार बने.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Bihar News in hindi, Darbhanga news, Republic Day Celebration

FIRST PUBLISHED :

January 26, 2023, 18:20 IST

Read Full Article at Source