SSC MTS आंसर की ssc.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड

4 days ago

SSC MTS Answer Key 2024 Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार (CBIC और CBN) भर्ती परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आंसरी की डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 30 सितंबर से 19 नवंबर, 2024 के बीच आयोजित की गई थी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ssc.digialm.com//EForms/configured के जरिए भी SSC MTS 2024 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से आंसर की देख सकते हैं. इस भर्ती के जरिए 9,583 पदों पर बहाली की जाएगी. इसमें से 6,144 पद MTS के लिए और 3,439 पद हवलदार के लिए हैं. शुरुआत में भर्ती अभियान के तहत 8,236 रिक्तियां घोषित की गई थीं, लेकिन बाद में इनकी संख्या बढ़ा दी गई.

आंसर की और आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
आयोग ने उम्मीदवारों की रिस्पॉन्सशीट और संभावित आंसर की पोर्टल पर उपलब्ध कराई हैं. यदि किसी उम्मीदवार को आंसर की में किसी प्रश्न पर आपत्ति हो, तो वे इसे 29 नवंबर 2024, शाम 5:00 बजे से 2 दिसंबर 2024, शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क लिया जाएगा. आयोग ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा.

SSC MTS Answer Key 2024 ऐसे करें डाउनलोड
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “SSC MTS Answer Key 2024” के लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन पेज पर अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगा.
आंसर की चेक करें और यदि कोई आपत्ति हो, तो उसे निर्धारित समय सीमा के भीतर दर्ज करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए पृष्ठ को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें.

ये भी पढ़ें…
बिना लिखित परीक्षा पानी है सरकारी नौकरी, तो RBI में फटाफट करें आवेदन, बेहतरीन होगी सैलरी
हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट bseh.org.in पर जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

Tags: Answer Keys, SSC exam, SSC Recruitment

FIRST PUBLISHED :

November 29, 2024, 19:27 IST

Read Full Article at Source