Turkiye Terror Attack in Hindi: तुर्किये की राजधानी अंकारा में आज शाम एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज परिसर को बड़ा हमला किया गया. इस हमले में बम फेंके गए और लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. हमलावरों को ढेर करने के लिए सुरक्षाबलों और आपातकालीन कर्मियों को मौके की ओर भेजा गया है. परिसर के पास अब भी गोलियां चलने और बम विस्फोट की खबरें आ रही हैं.
तुर्किये के आंतरिक मंत्री ने की पुष्टि
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्किये के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने एक्स पर पोस्ट करके इस आतंकी हमले की पुष्टि की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि अंकारा के बाहरी इलाके में बनी तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज पर एक आतंकवादी हमला हुआ है. इसी परिसर में तुर्किये एयरोस्पेस के साथ रक्षा कंपनी TUSAS का भी कारखाना है. इस हमले में अब तक 10 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. उन्होंने इस हमले के बारे में और जानकारी नहीं दी है.
वायरल वीडियो में दिखाई दिए हमलावर
अंकारा के मेयर मंसूर यावस ने इस आतंकी हमले पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि वह प्रमुख रक्षा कंपनी TUSAS पर हमले से "दुखी" हैं. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हाथ में बंदूक लिए दो हमलावर पार्किंग एरिया की ओर भागते हुए नजर आए हैं. माना जा रहा है कि उन्हीं आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है. अब उन हमलावरों को ढेर करने के लिए सुरक्षाबल भेजे गए हैं.