UP Board परीक्षा में AI से होगी निगरानी, नकल रोकने के लिए किए गए ये इंतजाम

5 days ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

करियर

/

UP Board परीक्षा में AI से होगी निगरानी, नकल रोकने के लिए किए गए ये इंतजाम, 54 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल 

 यूपी बोर्ड की परीक्षा में AI से निगरानी की जाएगी.UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षा में AI से निगरानी की जाएगी.

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड ने इस बार भी नकल के बिना परीक्षा कराने के लिए कमर कसी ली है. इसके लिए बोर्ड मुख्यालय मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी. दावा किया जा रहा है कि इस बार यूपी बोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई तकनीक का भी इस्तेमाल करेगा. प्रश्न पत्र की निगरानी आई के कैमरों से होगी.

इसके लिए यूपी बोर्ड ने टेंडर जारी कर दिए हैं. सेंटर पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए एआई तकनीक का प्रयोग करने के लिए शासन से 25 करोड रुपए की धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है. यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने जा रहे हैं. यूपी बोर्ड के पूर्व सचिव दिब्य कांत शुक्ल के बाद जुलाई महीने में 1995 बैच के पीईएस अधिकारी भगवती सिंह को योगी सरकार ने यूपी बोर्ड के नए सचिव की जिम्मेदारी दी है. भगवती सिंह की गिनती शिक्षा विभाग के तेज तर्रार और ईमानदार अफसरों में की जाती है.

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 5438597 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें हाईस्कूल में 2740151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई थी. पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में 9 मार्च तक आयोजित की गई थी.

गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ का दिव्य और भव्य आयोजन संगम तट पर 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि तक होने जा रहा है. महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे. ऐसे में यूपी बोर्ड की परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता प्रभावित ना हो इसके मद्देनजर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं महाकुंभ के बाद मार्च में कराए जाने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें…
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम शेड्यूल में बदलाव, परीक्षा में होगी देरी, जानें क्या है वजह, पढ़ें डिटेल
2024 Miss Universe विक्टोरिया कजेर इस विषय से हैं ग्रेजुएट, फिर बनाई ज्वेलरी इंडस्ट्री में करियर, ऐसी है इनकी कहानी

Tags: Board exams, UP Board, UP Board Exam

FIRST PUBLISHED :

November 17, 2024, 16:59 IST

Read Full Article at Source