Shocking love story: एक महिला जिसने अपने पूर्व पति को धोखा देकर ये भरोसा दिलाया कि वो उसके बच्चे का पिता है. ये चौंकाने वाली प्रेम कहानी पढ़कर अच्छे खासे शख्स का दिमाग भन्ना जाएगा. मामला यूके का है, जहां लिवरपूल क्राउन कोर्ट में हुई सुनवाई में पता चला कि 26 साल की बेथ फर्नले ने 6 साल पहले रयान हैम्पसन को बताया था कि वो प्रेग्नेंट है, लेकिन उसे इस बात का यकीन नहीं था कि उसके पेट में पल रहे बच्चे का पिता कौन है.
धोखाधड़ी
एडवोकेट गैरेथ रॉबर्ट्स के मुताबिक बेथ फर्नले ने सच्चाई का पता लगाने के लिए डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया. उसने पूर्व पति हैम्पसन से 300 पाउंड से ज्यादा कैश मांगा. सुनवाई के दौरान उस पेमेंट और चैट के स्क्रीनशॉट दिखाए गए, जो कथित तौर पर EasyDNA से लिए गए थे. उन सबूतों के हवाले से ये कहा गया कि वही बच्चे का पिता है, लेकिन बाद में जांच कराने पर सबूत के तौर पर लगाए गए दस्तावेज़ जाली निकले.
फर्नले ने पिछले महीने ही पेशी के दौरान झूठे सबूतों के जरिए धोखाधड़ी करने की बात कबूल की थी. हालिया सुनवाई में जज ने दोषी को सजा सुनाते हुए टिप्पणी में कहा, 'ये एक भयानक अपराध था जिसने कई लोगों पर गहरा असर डाला, खास तौर पर हैम्पसन और उनकी फैमिली को काफी तनाव सहना पड़ा.'
'मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट में हुई सुनवाई में ये साफ हो गया कि प्रेम कहानी में आखिर धोखा क्यों दिया गया. झूठ क्यों बोला गया. एक दो नहीं सिलसिलेवार तरीके से कई बार झूठ बोला गया.
13 महीने कैद
जज ने इस मामले में मानसिक उत्पीड़न और अन्य अपराधों में दोषी पाए जाने पर 13 महीने की सज़ा सुनाई हालांकि उस सजा को भी कुछ समय के लिए निलंबित करते हुए कहा, 'अगर आपको तुरंत जेल भेज दिया गया होता तो आप आज शिकायत नहीं कर सकती थी.'
हैम्पसन को गलत डीएनए टेस्ट की फर्जी रिपोर्ट के जरिए धोखा दिया गया था. उस झूठ की वजह से उन्हें अपने अपेक्षित बच्चे के लिए काफी सामान खरीदना पड़ा और फर्नले के साथ अपने उस पुराने रिश्ते को फिर से जिंदा करना पड़ा जो करीब चार साल तक चला था. धोखाधड़ी यहां तक की गई थी कि बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट पर भी हैम्पसन का नाम लिखवा दिया गया था. उन्होंने अपने बच्चे के खातिर 2020 में फर्नले के साथ एक घर भी खरीदा था.