Vistara Delhi London flight : दिल्ली से टेकऑफ और हजारों फिट ऊपर आसमान में... फ्लाइट लंदन की जगह कैसे पहुंची जर्मनी

1 month ago

Vistara Delhi London Flight divert : दिल्ली से टेकऑफ हुई एक फ्लाइट को जब हजारों फिट ऊपर बटन दबाकर बम से उड़ाने की धमकी मिली तो चलती फ्लाइट में हड़कंप मच गया. बम धमाके की धमकी के बाद शुक्रवार को दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की उड़ान को फ्रैंकफर्ट की ओर अचानक मोड़ना पडा. ये फ्लाइट दिल्ली से लंदन जा रही थी. विस्तारा ने वीकेंड पर शनिवार सुबह अपने एक बयान में कहा कि विमान ने फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग की. जहाज सुरक्षित रूप से उतरा है और मामले की जांच चल रही है.

सेफ्टी चेक-अप के बाद बढ़ेगी फ्लाइट

विस्तारा प्रवक्ता ने कहा, 'सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद उड़ान अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी. 18 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की फ्लाइट संख्या UK17 को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी. प्रोटोकॉल के मुताबिक, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और एहतियात के तौर पर पायलट ने प्लेन को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ने का फैसला किया.

Read Full Article at Source