अग्नि-5 या फतह में कौन ज्‍यादा ताकतवर, ईरान का इजरायल पर इसी मिसाइल से हमला

1 month ago

Agni-5 vs Fattah Ballistic Missile: इजरायल-हमास युद्ध गाजा से शुरू होकर लेबनान, ईरान और यमन तक पहुंच चुका है. इजरायल ने बेरूत में स्थित हिजबुल्‍लाह के हेडक्‍वार्टर पर एयर स्‍ट्राइक कर संगठन के प्रमुख हसन नसरल्‍लाह को मार डाला. इस अटैक में ईरान के प्रीमियर IRGC का एक सीनियर डिप्‍टी कमांडर भी मारा गया. ईरान ने इसके जवाब में इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें और रॉकेट दागे हैं. सबके मन में एक ही सवाल है- ईरान की फतह बैलिस्टिक मिसाइल कितनी घातक है? अग्नि-5 के मुकाबले तेहरान की यह मिसाइल कहां ठहरती है?

News18 हिंदीLast Updated :October 2, 2024, 23:26 ISTEditor pictureWritten by
  Manish Kumar

01

nw 18

ईरान ने इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें दागकर अपना मंसूबा साफ कर दिया है. तेहरान ने मिसाइल हमले के बाद कहा कि उसकी तरफ से तेल अवीव पर फतह बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई. मिसाइल का नाम सामने आने के बाद से ही इसकी ताकत की बात होने लगी है. मसलन फतह बैलिस्टिक मिसाइल कितनी दूरी तक टारगेट को तबाह कर सकती है? फतह हाइपरसोनिक मिसाइल की रफ्तार और मारक क्षमता पर भी चर्चा होने लगी है. अब जानते हैं कि ईरान की यह मिसाइल इंडिया की अग्नि-5 इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के मुकाबले कितना ताकतवर है.

02

nw 18

ईरान की सरकारी न्‍यूज एजेंसी 'इरना' (IRNA) के मुताबिक, फतह हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल 1400 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है. इसका मतलब यह हुआ कि फतह मिसाइल तकरीबन डेढ़ हजार किलोमीटर दूर तक स्थित टारगेट को तबाह और ध्‍वस्‍त करने में सक्षम है. (साभार: इरना न्‍यूज एजेंसी)

03

nw 18

फतह बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्‍ट फायरिंग पिछले साल की गई थी. ईरान ने परीक्षण के पूरी तरह से सफल होने की बात कही थी. अब ईरान का दावा है कि उसने इजरायल पर फतह बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. साथ ही तेहरान का दावा है कि उसकी ओर से दागी गई मिसाइलें 90 फीसद तक अपने टारगेट को साधने में कामयाब रहीं. IRNA के अनुसार, फतह मिसाइल की रफ्तार 15,000 किलोमीटर प्रति घंटे की है. (फोटो: AP)

04

nw 18

भारत ने अग्नि सीरीज की मिसाइलों का कई बार परीक्षण किया है. कुछ महीनों पहले अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का नई तकनीक MIRV (मल्‍टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हिकल) के साथ सफल परीक्षण किया है. इसका मतलब यह है कि अग्नि-5 मिसाइल मल्‍टीपल वॉर हेड के साथ मार करने में सक्षम है. फतह मिसाइल में यह स्‍पेसिफिकेशन नहीं है.

05

nw 18

अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल 5000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है. दूसरी तरफ, ईरान की फतह मिसाइल 1400 किलोमीटर तक ही मार कर सकती है. अग्नि-5 के रेंज में तकरीबन पूरा चीन है, जबकि फतह मिसाइल के रेंज में इजरायल का अधिकांश हिस्‍सा आता है.

06

nw 18

इंडिया की अग्नि-5 मिसाइल न्‍यूक्लियर वॉरहेड ले जाने में सक्षम है. इसका मतलब यह हुआ कि अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता काफी ज्‍यादा घातक और खतरनाक है. फतह मिसाइल के बारे में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. अभी यह भी सुनिश्चित नहीं है कि ईरान के पास न्‍यूक्लियर विपन है भी या नहीं.

Read Full Article at Source