अपने-अपने घर संभालो...चुनाव हो या उपचुनाव, जनता का साफ-साफ संदेश

3 hours ago

आज के विधानसभा चुनावों के नतीजों से जनता जनार्दन ने सभी पार्टियों को साफ संदेश दिया है कि आप अपने-अपने घर संभालो. महाराष्ट्र चुनाव के रूझानों में एक बार फिर से भाजपा नेतृत्व वाली महायुति सत्ता पर काबिज होती दिख रही है, वहीं झारखंड में भी मतदाताओं ने जेएमएम की लीड वाली गठबंधन को लगातार दूसरी बार मौका दिया है. ऐसी ही कुछ हाल यूपी विधानसभा के उपचुनाव में भी है. मतदाताओं ने योगी सरकार को मजबूत किया है, वहीं पश्चिम बंगाल के उप चुनाव में वोटर्स ने ममता दीदी पर भरोसा जताया है. वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस की ही बढ़त है. इस सीट को राहुल गांधी के छोड़ने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी मैदान में हैं. आइए जानते हैं रूझानों में चुनाव नतीजों का हाल.

महाराष्ट्र में महायुति को जनता का आशीर्वाद
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के वोटों की अब तक हुई गिनती को देखते हुए भाजपा वाली महायुति गठबंधन को 218 सीटों पर बढ़त के साथ स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. रूझानों में भाजपा 125 सीटों पर आगे चल रही है. वडाला सीट पर भाजपा ने पहली जीत हासिल कर ली है. कालीदास कोलंबकर 24973 मतों से विजयी हुए हैं. शिंदे गुट की शिवसेना भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उसे जनता का आशीर्वाद मिला है. वह 55 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं अजित पवार की एनसीपी भी 38 सीटों पर लीड कर रही है.

ये भी पढ़ें: भाजपा ने EVM पर उठाया सवाल, संजय राउत बोले- कुछ तो गड़बड़ है, नतीजे कबूल नहीं

बात करें विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी की तो कांग्रेस 19 सीटों पर आगे है, शरद पवार की एनसीपी के 11 उम्मीदद्वारों की जीतने की उम्मीद है. उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना की उम्मीदों को धक्का लगा है, वह 19 सीटों पर आगे है.

झारखंड में जेएएम पर भरोसा
झारखंड विधान सभा चुनाव में भी वहां की जनता हेमंत सरकार में अपना विश्वास जताया है. रुझानों में इंडी गंठबंधन को 51 सीटें मिलती दिख रही हैं. भ्रष्टाचार के आरोपों को झेलने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा 30 सीटों पर जीत का परचम लहरा सकती है. उसकी सहयोगी कांग्रेस 14, राष्ट्रीय जनता दल 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं भजापा वाली एनडीए गठबंधन को 28 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. यहां पर सरकार बनाने की उम्मीदें धरी रह जाएंगी. भाजपा सबसे अधिक 27 सीटों पर आगे है, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) 1 सीट पर आगे है.

यूपी में योगी हुए मजबूत
उत्तर प्रदेश विधान सभा के उप चुनाव में इस बार जनता सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दिख रही है. इस बार 9 सीटों पर चुनाव हुए हैं. आज की मतगणना के रुझानों में 7 सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी दल के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, वहीं 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी लीड कर रही है. सपा करहल और सीसामऊ सीट पर आगे है. मीरापुर, कुंडरकी, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, कटेहरी और मझावन सीट पर आगे चल रही है.

बिहार में भी एनडीए की जय-जय
बिहार विधान सभा की 4 सीटों के उप चुनाव में भाजपा वाली एनडीए को 3 सीटों पर जनता का साथ मिला है. तरारी और रामगढ़ सीट पर भाजपा को बढ़त है, वहीं इमागंज सीट से हम लीड कर रही है. जबकि बेलांगज सीट पर राजद आगे चल रही है.

बंगाल में जनता दीदी के साथ
पश्चिम बंगाल में भी जनता सत्ता के साथ दिख रही है. वहां की 6 विधानसभा सीटों के उप चुनाव में तृणमूल कांग्रेस 3 सीटों मदारीहाट, हरोआ और नाईहाटी पर विजयी हुई है. वह बाकी 3 सीटों पर भी आगे चल रही है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र-झारखंड में BJP चखेगी जीत का स्वाद! दिल्ली मुख्यालय में छनने लगी जलेबी, कांग्रेस नहीं करेगी पिछली गलती

कर्नाटक में हाथ हुआ मजबूत
कर्नाटक विधानसभा के उप चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस के पक्ष में रुझान मिल रहे हैं. 3 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीद्वार लीड कर रहे हैं. यहां पर भी जनता का साथ सरकार को ही मिला है.

लोकसभा उप चुनाव में भी एक जैसा पैटर्न
केरल के वायनाड लोकसभा उप चुनाव में कांग्रेस की उम्मीद्वार प्रियंका वाड्रा गांधी जीत की ओर बढ़ रही हैं. वह अब तक की मतगणना में 372883 मतों से आगे हैं. उनके भाई राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से विजयी हुए थे. यह सीट खाली करने के बाद से उप चुनाव हुआ है.

महाराष्ट्र के नांदेड़ लोकसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लीड कर रही है. अब तक की मतगणना के अनुसार भाजपा उम्मीद्वार डॉ. संतुकराव मारोत्राओ हम्बर्डे 4959 मतों से आगे चल रहे हैं. यहां पर भी सत्ता वाली महायुति के साथ ही जनता का विश्वास है.

Tags: CM Yogi Adityanath, Jharkhand election 2024, Maharashtra Elections, Priyanka gandhi vadra

FIRST PUBLISHED :

November 23, 2024, 13:44 IST

Read Full Article at Source