अब जयपुर से सीधे कुल्लू भरिए उड़ान, मौसम का लिजिए मजा, जानें पूरा शेड्यूल

1 month ago

जयपुर. पर्यटन के लिए देश दुनिया में विख्यात जयपुर शहर दिवाली से पहले एक अन्य पर्यटन स्थल कुल्लू से हवाई मार्ग के जरिए जुड़ने जा रहा है. अलायंस एयर की यह फ्लाइट 14 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन यानी सोमवार और बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल- 2 से उड़ान भरेगी. इसे भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) जिसे UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) योजना भी कहा जाता है के तहत शुरू किया जा रहा है.

जयपुर से कुल्लू के लिए शुरू की जा रही फ्लाइट ATR-72 की क्षमता 70 सीटों की है. यह जयपुर से कुल्लू पहुंचने में 1 घंटा 55 मिनट का वक्त लेगी. फिलहाल एक तरफ का शुरुआती किराया 2509 रुपये रखा गया है. यह जयपुर से सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर टेक ऑफ करेगी. उसके बाद 10 बजकर 15 मिनट पर कुल्लू पहुंचेगी. वापसी में फ्लाइट उसी दिन 10 बजकर 35 मिनट पर कुल्लू से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी. वह दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर जयपुर में लैंड करेगी.

कुल्लू दशहरा मेले का लुत्फ ले पाएंगे लोग
कुल्लू का विश्वप्रसिद्ध दशहरा मेला 13 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. जयपुर के होटेलियर सतिंदर पाल सिंह के मुताबिक कुल्लू और जयपुर की आपसी कनेक्टिविटी बहुत फ्रूटफुल होगी. इससे राजस्थान के टूरिज्म और कुल्लू तथा हिमाचल प्रदेश को भी फायदा होगा. यहां के लोग हिमाचल को एक्सप्लोर कर पाएंगे और वहां के टूरिस्ट जयपुर और राजस्थान के दर्शन कर पाएंगे. यह बहुत अच्छा है और हमारे (राजस्थान के) शहर अन्य राज्यों के टूरिस्ट प्लेसेस से जुड़ेंगे तो दोनों ओर के टूरिज्म को फायदा होगा.

जयपुर दुनियाभर में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है
जयपुर राजस्थान का दुनियाभर में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. माना जाता है कि राजस्थान आने वाले पर्यटक जयपुर, जोधपुर और उदयपुर को अपनी पसंद मानते हैं. यह राजस्थान का गोल्डन ट्राएंगल है. हालांकि उदयपुर की भी कई बड़े शहरों की सीधी कनेक्विटी है लेकिन उनकी संख्या कम है. जयपुर को आगे देश की ओर भी अन्य बड़ी सिटीज से जोड़ा जाना प्रस्तावित है.

Tags: Flight schedule, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

October 4, 2024, 13:23 IST

Read Full Article at Source