/
/
/
देश का अगला चीफ जस्टिस कौन? CJI चंद्रचूड़ ने मोदी सरकार को बता दिया नाम, कितना लंबा होगा कार्यकाल
नई दिल्ली: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के बाद भारत का अगला चीफ जस्टिस कौन? केंद्र सरकार को इसका नाम मिल गया है. भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मोदी सरकार को खत लिखा है और अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना के नाम का प्रस्ताव भेजा है. सीजेआई चंद्रचूड़ ने केंद्रीय कानून मंत्रालय को पत्र लिखकर जस्टिस संजीव खन्ना को अपना उत्तराधिकारी नामित किया है. जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जज हैं.
मोदी सरकार की मंजूरी मिलने के बाद जस्टिस खन्ना सीजेआई चंद्रचूड़ की जगह ले लेंगे. जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51वें मुख्य चीफ जस्टिस होंगे. बतौर सीजेआई उनका कार्यकाल महज 6 महीने का होगा. इसेक बाद वह 13 मई, 2025 को रिटायर हो जाएंगे.
सीजेआई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में सरकार ने पिछले हफ्ते परंपरा के अनुसार उनसे पत्र लिखकर उनके कार्यालय में उनके उत्तराधिकारी का नाम देने का अनुरोध किया था.
Tags: DY Chandrachud, Justice DY Chandrachud
FIRST PUBLISHED :
October 17, 2024, 08:54 IST