अशोक गहलोत का बड़ा दावा- सीएम भजनलाल शर्मा को हटाने का हो रहा बड़ा षड़यंत्र

3 weeks ago

Last Updated:June 25, 2025, 11:54 IST

Ashok Gehlot Big Claim : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्हें हटाने का बड़ा षड़यंत्र चल रहा है. लेकिन वे समझ नहीं पा रहे हैं. गहलोत ने दावा कि दिल्ली औ...और पढ़ें

अशोक गहलोत का बड़ा दावा- सीएम भजनलाल शर्मा को हटाने का हो रहा बड़ा षड़यंत्र

गहलोत ने कहा कि हम बार-बार उन्हें समझा रहे हैं. लेकिन वे समझ नहीं पा रहे हैं.

हाइलाइट्स

अशोक गहलोत का दावा, सीएम भजनलाल शर्मा को हटाने की साजिश.दिल्ली और राजस्थान में प्लानिंग हो चुकी है.गहलोत के बयान से राजस्थान की राजनीति में हलचल.

जोधपुर. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा दावा किया है. गहलोत का कहना है कि उन्हें हटाने का बड़ा षड़यंत्र चल रहा है. लोग प्लानिंग कर चुके हैं दिल्ली में भी और राजस्थान में भी. लेकिन वे समझ नहीं पा रहे हैं. हम बार-बार उन्हें समझा रहे हैं. पहली बार एक नए नौजवान को चार्ज मिला है. पहली बार एमएलए बने और मुख्यमंत्री बन गए कितनी बड़ी बात है. इनको मेंटेन रखें ये बार-बार बदलने से क्या फायदा? गहलोत के इस बयान से सूबे की राजनीति में हलचल मच गई है.

पांच दिन के दौरे पर जोधपुर आए अशोक गहलोत ने आज सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान आपातकाल को लेकर गहलोत ने कहा कि ये लोग जश्न मना रहे हैं लेकिन जनता समझ चुकी है. 1975 की बात को 50 साल हो गए. 50 साल पहले जो एक्शन हुआ था उसका नतीजा कांग्रेस भुगत चुकी है. उसके बाद इंदिरा जी की आंधी चली थी और कांग्रेस भारी बहुमत से जीती थी. उस आंधी में मैं भी सांसद बना था. अब यह इमरजेंसी-इमरजेंसी करते हैं और उस मुद्दे को भुनाना चाहते हैं लेकिन सफल नहीं होंगे.

बीजेपी पर बोला बड़ा हमला
गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कोई पश्चिम बंगाल में रहने वाला है तो उसे भी ये लोग बांग्लादेशी कहते हैं. वह मुसलमान जाति का होता है तो उसे टारगेट करके बांग्लादेशी कहते हैं. इनकी बातों से लोग भड़क जाते हैं और आपस में लड़ते हैं. गहलोत बोले कांग्रेस ने हिंदू मुस्लिम के नाम पर कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं किया. हिंदू मुस्लिम के नाम पर भले ही हिंसा हो जाए लेकिन ये लोग हिंदू मुस्लिम करते रहते हैं. गहलोत ने इससे पहले सर्किट हाउस में जनसुनवाई भी की.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

अशोक गहलोत का बड़ा दावा- सीएम भजनलाल शर्मा को हटाने का हो रहा बड़ा षड़यंत्र

Read Full Article at Source