अस्पताल में पर्ची की लाइन की टेंशन भूल जाइए...एक क्लिक में ऐसे मिला रहा टोकन

4 weeks ago
मंडी के जोनल अस्पताल में अब ऑनलाइन भी पर्ची बना सकते हैं.मंडी के जोनल अस्पताल में अब ऑनलाइन भी पर्ची बना सकते हैं.

मंडी. आधुनिकता के इस दौर में अब बहुत सी सुविधाएं ऑनलाइन मिलती हैं. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश के मंडी जोनल हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को भी ऑनलाइन पर्ची की सुविधा मिलना शुरू हो गई है. जोनल हॉस्पिटल में इस सुविधा के लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फोरमेशन सिस्टम स्थाापित करने के साथ ही इसे पूरी तरह से फंक्शनल भी कर दिया गया है. ऑनलाइन पर्ची बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल पर आभा एप इंस्टॉल करके उसमें अपनी आईडी बनाकर परिवार के सदस्यों को उसमें एड करना होगा.

इस एप के जरिए आपको जोनल हॉस्पिटल का क्यूआर कोड स्कैन करके पर्ची के लिए आवेदन करना होगा. यहां से आपको एक टोकन जारी होगा जो एक घंटे तक वैलिड रहेगा और इस दौरान आप जब भी काउंटर पर जाएंगे तो आपको तुरंत प्रभाव से पर्ची का प्रिंट निकालकर दे दिया जाएगा.

जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमएस डॉ. डी.एस. वर्मा ने बताया कि प्रदेश के कुछ चुनिंदा अस्पतालों की तर्ज पर जोनल हॉस्पिटल मंडी में भी हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम शुरू हो गया है. इसके लिए जोनल हॉस्पिटल को विभाग की तरफ से 33 कंप्यूटर और प्रिंटर मुहैया करवाए गए हैं. इस सिस्टम के शुरू होने के बाद हॉस्पिटल में इलाज करवाने आए मरीज की जानकारी सभी डॉक्टरों के पास ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी.

अस्पताल प्रबंधन की तरफ से ऑनलाइन पर्चियां बनाई जा रही हैं.

आभा एप के जरिये बन रही है पर्चियां

डॉ. डीएस वर्मा ने बताया कि आभा एप के माध्यम से अभी तक 350 के करीब पर्चियां मरीजों की बनाई जा चुकी है. आने वाले समय में टोकन सिस्टम से पर्ची बनाने की संख्या में इजाफा होगा, जिसके लिए प्रमोशन जारी है. इसके अलावा प्रत्येक सोमवार, अवकाश के अगले दिन हॉस्पिटल में लोगों की संख्या ज्यादा रहती है और इसके लिए हॉस्पिटल में अलग से एक पर्ची काउंटन स्थापित किया गया है.

Tags: Himachal pradesh, Himachal Pradesh News Today, Mandi news, Shimla News

FIRST PUBLISHED :

October 25, 2024, 11:31 IST

Read Full Article at Source