नई दिल्ली (Dr Neha Jain IAS Success Story). यूपीएससी परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. कई उम्मीदवारों को इसकी तैयारी करने में कुछ सालों का वक्त भी लग जाता है. डॉ. नेहा जैन यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं. उन्होंने फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी की थी. आईएएस अफसर बनने से पहले डॉ. नेहा जैन एक डेंटिस्ट थीं.
डॉ. नेहा जैन 2018 बैच की आईएएस अफसर हैं. वह दिल्ली की रहने वाली हैं. डेंटिस्ट बनने के बाद उन्हें जिंदगी में कुछ अधूरापन लगा तो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. उनके लिए यह सफर आसान नहीं था. इसमें सफल होने के लिए उन्हें डबल मेहनत करनी पड़ी. डॉ. नेहा जैन डेंटिस्ट कंसल्टेंट थीं. उन्होंने अपनी नौकरी के साथ ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी. आईएएस अफसर बन जाने के बाद उन्होंने इस नौकरी के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स बताए हैं.
Doctor Turned IAS Officer: दिल्ली से की पढ़ाई-लिखाई
आईएएस ऑफिसर डॉ. नेहा जैन मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. शुरुआती पढ़ाई करने के बाद नेहा ने दिल्ली में स्थित मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज से बीडीएस किया था. उनके माता-पिता इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करते हैं और छोटा भाई ऋषभ जैन बच्चों का डॉक्टर है. बीडीएस करने के बाद नेहा जैन डेंटिस्ट कंसल्टेंट के तौर पर काम करने लगी थीं. डेंटिस्ट बनने के बाद भी डॉ नेहा जैन को लाइफ में कुछ अधूरापन लग रहा था.
यह भी पढ़ें- सबसे अमीर IAS, सैलरी में लेते थे सिर्फ 1 रुपया, पत्नी पायलट, करोड़ों में नेटवर्थ
UPSC with Job: नौकरी के साथ नहीं लिया रिस्क
डॉ. नेहा जैन डेंटिस्ट्री छोड़कर कुछ और करना चाहती थीं. उनका झुकाव यूपीएससी परीक्षा की तरफ बढ़ रहा था. लेकिन करियर के इस मुकाम पर आकर वह रिस्क नहीं लेना चाहती थीं. इसीलिए उन्होंने डेंटल करियर को अलविदा कहे बिना यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी. यह फैसला बिलकुल भी आसान नहीं था. डॉक्टरी की फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आईएएस अफसर बनकर ही दम लिया.
UPSC Success Story: हर दिन इतने घंटे की पढ़ाई
आईएएस अफसर बनने के बाद डॉ. नेहा जैन ने सभी को अपनी यूपीएससी स्ट्रैटेजी बताई थी. नेहा कहती हैं कि हर दिन 4-5 घंटे पढ़ाई करके यूपीएससी परीक्षा पास में सफल हो सकते हैं. उनका मानना है कि नौकरी के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वालों को वीकेंड में ज्यादा पढ़ाई करनी चाहिए. जॉब के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. इस दौरान कोई समस्या होने पर ऑनलाइन फोरम पर मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 2016 बैच के सबसे चर्चित IAS अफसर, टीना डाबी के साथ लिया जाता है नाम
UPSC Preparation Strategy: सही स्ट्रैटेजी के साथ बनीं आईएएस अफसर
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डॉ. नेहा जैन यूपीएससी परीक्षा के पहले अटेंप्ट में असफल हो गई थीं. फिर यूपीएससी 2017 परीक्षा में 14वीं रैंक के साथ वह आईएएस अफसर बन गईं (Dr Neha Jain IAS Rank). उन्हें यूपी कैडर अलॉट किया गया है. आईएएस डॉ नेहा जैन का मानना है कि सही स्ट्रैटेजी के साथ तैयारी करें तो नौकरी के साथ भी यूपीएससी परीक्षा में पास हो सकते हैं. हालांकि इसके लिए कैंडिडेट का दृढ़निश्चयी होना जरूरी है.
Tags: Civil Services, Success Story, UPSC, Upsc exam
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 11:53 IST