सोलन. सुक्खू सरकार की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 1500-1500 रुपये का इंतजार है. अब तक प्रदेश में केवल 25 हजार के करीब ही महिलाओं को यह राशि मिली है, जबकि सुक्खू सरकार के दो साल पूरे होने को हैं. हाल ही में सीएम सुक्खू ने शिमला के डोडरा क्वार की 509 महिलाओं को 1500-1500 रुपये की राशि जारी की थी. लेकिन प्रदेश के अन्य इलाकों की महिलाओं को योजना के लाभ का इंतजार है.
सोलन जिले में भी महिलाओं ने इस मुद्दे पर न्यूज18 से बातचीत की और कहा कि उन्होंने आवेदन तो किया है, लेकिन पता नहीं कब 1500 रुपये मिलेंगे.
सोलन बाजार में एक महिला अत्रो देवी ने बताया कि उन्होंने फॉर्म भरे थे लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला है. वह कहती हैं कि कुछ महिलाओं को 1500 रुपये आए हैं. उन्होंने तीन महीने पहले फॉर्म भरा था. हालांकि, वह कहती है कि अब पता नहीं कब पैसे मिलेंगे, लेकिन सरकार ने वादा जरूर किया है तो ऐसे में उम्मीद है. महिला अनिता शर्मा ने बताया कि गरीब महिलाओं को पैस नहीं मिल रहा है. कुछ महिलाओं को फॉर्म भरने के बारे में जानकारी नहीं है. चायल की महिला का कहना है कि हमें कुछ नहीं मिला है. वह कहती हैं कि सरकार के बारे में वह कुछ नहीं कह सकती हैं और उनकी मर्जी है कि देना है या नहीं देना है.
केवल एक ही बार दी थी राशि
हिमाचल प्रदेश में दिसंबर 2022 में सुक्खू सरकार का गठन हुआ था. बाद में 2024 में अप्रैल महीने में यह योजना लागू की गई थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान दो महीने तक योजना पर ब्रैक लग गया था. बाद में सुक्खू सरकार ने महिलाओं को पहली किश्त जारी की थी और एकसाथ 4500 रुपये दिए थे. 26 अक्तूबर को शिमला के डोडरा क्वार में 509 महिलाओं को एकसाथ साल की पूरी राशि सरकार ने जारी की थी. हालांकि, जून 2024 से इस योजना पर ब्रैक लगा हुआ है. सरकार ने इस योजना के आवेदन करने के नियम भी बदले थे और अब पंचायत स्तर पर आवेदन लेने के बाद तहसील कल्याण अधिकारियों के पास जमा होंगे. योजना के लागू होने के बाद प्रदेश की सात लाख महिलाओं ने आवेदन किए थे.
Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Indian women, Indira Gandhi, Shimla News Today, Sukhvinder Singh Sukhu
FIRST PUBLISHED :
November 13, 2024, 12:27 IST