तेहरान/तेल अवीव1 मिनट पहले
कॉपी लिंकतेहरान पर इजराइल के हवाई हमले की तस्वीर। फुटेज सोशल मीडिया से ली गई है।
इजराइल ने ईरान के हमलों के जवाब में 24 दिन बाद पलटवार किया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक ईरान ने इजराइल पर कई हवाई हमले किए हैं। दोनों देशों ने इसकी पुष्टि की है। इजराइल ने सीरिया पर भी हवाई हमले किए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान और करज में हमला किया है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने ईरान पर हवाई हमले करने से कुछ समय पहले ही व्हाइट हाउस को इसकी सूचना दे दी थी।
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि इजराइली सेना 1 अक्टूबर को हुए हमले के जवाब में ईरान के सैन्य ठिकाने पर सटीक हमले कर रही है। ईरान और क्षेत्र में उसके सहयोगी 7 अक्टूबर 2023 से 7 मोर्चों पर इजराइल पर हमला कर रहे हैं। ऐसे में इजराइल को भी जवाब देने का अधिकार है। हम इजराइल और हमारे लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे।
इजराइल-ईरान संघर्ष से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए...
लाइव अपडेट्स
इजराइल बोला- आत्मरक्षा के लिए ईरान पर कर रहे हमले
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सेवेट ने कहा कि सैन्य ठिकानों पर टारगेट हमले आत्मरक्षा का एक प्रयास है और 1 अक्टूबर को इजराइल के खिलाफ ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब है।