इतनी महंगी गाड़ियां कहां से मिली? ED ने पूछे ऐसे-ऐसे सवाल कि फंस गए संजीव हंस

4 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

IAS Sanjeev Hans: इतनी महंगी गाड़ियां कहां से मिली? ED ने पूछे ऐसे-ऐसे सवाल कि फंस गए संजीव हंस

अब शुक्रवार को एक बार फिर ईडी की टीम संजीव हंस से नए सवालों की लिस्ट लेकर पूछताछ करेगी.अब शुक्रवार को एक बार फिर ईडी की टीम संजीव हंस से नए सवालों की लिस्ट लेकर पूछताछ करेगी.

पटना. मनी लांड्रिंग एक्ट में गिरफ्तार आईएएस (IAS) अधिकारी संजीव हंस को  रिमांड पर लेकर ईडी की  टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है. ईडी की टीम ने गुरुवार को  दिन में करीब 11:00 बजे पटना के बेउर जेल से संजीव हंस को रिमांड पर लिया और फिर गांधी मैदान स्थित अपने कार्यालय पहुंची. पहले दिन ईडी के अधिकारियों ने संजीव हंस से कई तरह के सवाल किए. इस दौरान ईडी की टीम ने संजीव हंस से महंगी गाड़ियों से लेकर जमीन से जुड़े कई सवाल पूछे. वहीं अब शुक्रवार को एक बार फिर ईडी की टीम संजीव हंस से नए सवालों की लिस्ट लेकर पूछताछ करेगी.

वहीं इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ में अब तक की जांच और छापामारी के दौरान जब्त किए गए जमीन जायदाद, गाड़ियों के अलावा घड़ियों के बारे में भी जानकारी चाही. जब्त किए गए कागजातों को संजीव हंस के सामने रखा भी गया और उनसे उनके बारे में  जानकारी भी मांगी गई. संजीव हंस के पटना स्थित सरकारी आवास से  छापेमारी के दौरान जब्त की गई दर्जनों गाड़ियों के बारे में पूछा गया.

संजीव हंस ने घड़ियों के बारे में केवल इतनी भर जानकारी दी कि उन्हें गिफ्ट में घड़ियां मिली थी. अधिकारियों ने जब उनसे पूछा कि वह बड़े पद पर बैठे एक लोक सेवक अधिकारी हैं तो बगैर किसी वजह के वह इतनी महंगी गाड़ियों को गिफ्ट के तौर पर कैसे ले रहे थे। संजीव हंस ने इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव उनकी पत्नी अंबिका यादव, पुष्पराज बजाज शादाब खान प्रवीण चौधरी और सुनील सिंह से संजीव हंस के संबंधों के बारे में भी जानकारी इकट्ठी की गई. ईडी ने संजीव हंस से पूछा कि इन लोगों से वह कैसे कब और कहां मिले थे इनके साथ उनके किस तरह के संबंध है. यह लोग उनके लिए किस-किस तरह के काम करते हैं.

वहीं ईडी की टीम ने पूछा दिल्ली में प्रवीण चौधरी के नाम पर आनंद निकेतन कॉलोनी स्थित बंगला नंबर सी 35 खरीदने के लिए आय के स्रोत कहां से आए थे. बेनामी संपत्ति को लेकर भी उनसे कई सवाल किए गए. सवाल यह था कि बेनामी संपत्ति खरीदने की वजह क्या रही थी. सूत्रों की माने तो पूछताछ के दौरान आईएएस संजीव हंस ने कई बार सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया और वह घुमा घुमा कर जवाब देते रहे. कई बार तो उन्होंने चुप्पी भी साधे रखी. आने वाले दिनों में ईडी की टीम इस मामले में गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपियों के साथ संजीव वंश को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी.

Tags: Bihar News, Enforcement directorate, PATNA NEWS

FIRST PUBLISHED :

October 25, 2024, 07:39 IST

Read Full Article at Source