इन 2 राज्यों में है अगर जमीन तो होने वाले हैं मालामल! निकलने वाला है Highway

2 hours ago

हरियाणा और पंजाब से सटे इलाकों में तीन नए हाईवे बनने जा रहे हैं, जो जल्द ही लोगों के लिए सफर को और भी आसान बनाएंगे. इन हाईवे का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जाएगा. इनमें पानीपत से डबवाली हाईवे, हिसार से रेवाड़ी हाईवे, और अंबाला से दिल्ली हाईवे शामिल हैं. केंद्र सरकार ने इन तीन राष्ट्रीय राजमार्गों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इन नए हाईवे के बनने से जीटी रोड पर ट्रैफिक का बोझ कम होगा और इससे हरियाणा और पंजाब के इलाकों में जमीन की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है.

चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच दूरी घटेगी
अंबाला और दिल्ली के बीच एक नया हाईवे बनने से चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच की यात्रा का समय 2 से 2.5 घंटे तक कम हो जाएगा. यह हाईवे यमुना के किनारे से होकर गुजरेगा, जिससे जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा. यह नया हाईवे दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बीच यातायात को बेहतर करेगा.

नया एक्सप्रेसवे और बेहतर कनेक्टिविटी
नई दिल्ली से अंबाला तक एक नया हाईवे बनाया जाएगा, जिसे पंचकुला से यमुनानगर तक एक एक्सप्रेसवे के जरिए जोड़ा जाएगा. इसके अलावा, पानीपत से चौटाला गांव तक एक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, जो बीकानेर से मेरठ तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

विस्तृत रिपोर्ट और निर्माण प्रक्रिया की शुरुआत
केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अब इस परियोजना से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा. रिपोर्ट की मंजूरी के बाद, टेंडर जारी किए जाएंगे और हाईवे निर्माण प्रक्रिया की शुरुआत होगी. जल्द ही एनएचएआई के अधिकारी Detailed Project Report (DPR) तैयार करना शुरू करेंगे.

नई फोरलेन सड़क का मार्ग
लोक निर्माण विभाग के अनुसार, डबवाली से पानीपत तक यह फोरलेन सड़क विभिन्न शहरों से होकर गुजरेगी, जिनमें डबवाली, कालांवाली, रोरी, सरदूलगढ़, हंसपुर, रतिया, भूना, सन्याणा, उकलाना, लितानी, उचाना, नगूरां और शिठोन जैसे क्षेत्र शामिल हैं. यह फोरलेन कॉरिडोर पंजाब सीमा से शुरू होकर फतेहाबाद और रतिया से होते हुए कई छोटे शहरों से गुजरेगा. इन शहरों में वर्तमान में सड़कें काफी संकीर्ण हैं, और राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करके यातायात की बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी.

Tags: Local18, Punjab, Special Project

FIRST PUBLISHED :

November 23, 2024, 13:25 IST

Read Full Article at Source