नई दिल्ली (IIT Bombay Courses). आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज है. आईआईटी बॉम्बे ने एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस में एग्जीक्यूटिव पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है. बैचलर्स डिग्री हासिल कर चुके स्टूडेंट्स आईआईटी बॉम्बे के इस पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए जेईई मेन या जेईई एडवांस्ड क्वॉलिफाई करना अनिवार्य बताया गया है.
आईआईटी बॉम्बे की ऑफिशियल वेबसाइट iitb.ac.in पर एग्जीक्यूटिव पीजी डिप्लोमा इन एआई एंड डेटा साइंस कोर्स की सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं (Executive PG Diploma in AI and Data Science). आईआईटी बॉम्बे के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए 3 या 4 सालों की बैचलर्स डिग्री होना जरूरी है. बता दें कि आईआईटी बॉम्बे ने इस ऑनलाइन कोर्स का नाम एग्जिक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस रखा है.
IIT Bombay PG Diploma Course: काम आएगा आईआईटी बॉम्बे का डिप्लोमा
आईआईटी बॉम्बे का यह प्रोग्राम ऑनलाइन मोड में होगा. इसके लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को 18 महीने यानी डेढ़ साल तक ऑनलाइन मोड में ही क्लासेस अटेंड करनी होंगी. आईआईटी बॉम्बे का एग्जीक्यूटिव पीजी डिप्लोमा इन एआई एंड डेटा साइंस प्रोग्राम जनवरी 2025 में शुरू होगा. बता दें कि आईआईटी बॉम्बे के इस पीजी डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत प्रोग्राम सेंटर फॉर मशीन इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस ने की है.
यह भी पढ़ें- गजब! वायरल हुआ 155 साल पुराना पेपर, MIT में पूछा गया था इतना आसान सवाल
पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए क्या योग्यता चाहिए?
आईआईटी बॉम्बे के इस पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए बैचलर्स डिग्री होना अनिवार्य योग्यता है. आईआईटी बॉम्बे के एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस प्रोग्राम के लिए चार साल की अंडरग्रेजुएट डिग्री या तीन साल की बैचलर डिग्री के साथ एक साल का अनुभव भी मांगा गया है. अंडरग्रेजुएट लेवल पर मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स की बेसिक नॉलेज रखने वाले पीजी और डॉक्टरेट स्टूडेंट्स भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सीए और सीएस में क्या अंतर है? किसमें मिलेगा लाखों का पैकेज?
PG Diploma Course Syllabus: पीजी डिप्लोमा कोर्स का क्या फायदा मिलेगा?
आईआईटी बॉम्बे के डायरेक्टर प्रोफेसर शिरीश केदारे ने इस कोर्स की खासियत बताई है. यह कोर्स C-MInDS ने शुरू किया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस में एक्जीक्यूटिव पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स थ्योरिटिकल नॉलेज के साथ ही प्रैक्टिकल एप्लिकेशन भी प्रदान करेगा. इससे स्टूडेंट्स ग्लोबल जॉब्स के लिए तैयार होंगे. इसका सिलेबस इंडस्ट्री स्किल बढ़ाएगा. इसमें मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, जेनरेटिव एआई और एआई-एमएल के लिए प्रोग्रामिंग जैसे टॉपिक्स पढ़ाए जाएंगे.
Tags: Artificial Intelligence, Career Tips, IIT Bombay
FIRST PUBLISHED :
October 4, 2024, 11:27 IST