उसका मकसद केवल...अमरिंदर ने यूं खोली ट्रूडो की पोल, याद दिलाया 2018 का किस्‍सा

4 weeks ago

हाइलाइट्स

जस्टिन ट्रूडो ने भारत-कनाडा संबंधों की कब्र खोद दी है.कनाडा के पीएम लगातार भारत विरोधी बयान दे रहे हैं.पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्रूडो की पोल खोल दी.

नई दिल्‍ली. जस्टिन ट्रूडो लगातार भारत विरोधी बयानबाजी कर खालिस्‍तान समर्थन के बहाने गंदी राजनीति खेलने में लगे हैं. जिसके चलते भारत और कनाडा के रिश्‍ते भी अबतक के सबसे निचले स्‍तर पर पहुंच गए हैं. अब इस मामले में पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने जस्टिन ट्रूडो की पोल खोल दी है. अमरिंदर ने न्‍यूज18 इंडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ट्रूडो कनाडा में मौजूद पंजाबियों की बड़ी संख्‍या को देखते हुए केवल चुनाव जीतने के लिए ऐसा कर रहे हैं. पन्‍नू और भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़ा होना ट्रूडो को सूट करता है.

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने साल 2018 के किस्‍से का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रूडो सिर्फ चुनाव जीतना चाहते हैं. मैं उनके रक्षा मंत्री से नहीं मिला थ. इसलिए जब  पंजाब आए थे तो मुझसे नहीं मिलना चाहते थे. तब केंद्र सरकार ने कहा था कि अगर आप सीएम से नहीं मिलेंगे तो आप पंजाब नहीं जा सकते. इसलिए उन्हें मुझसे मिलने के लिए मजबूर होना पड़ा था. वे सिर्फ कनाडा में पंजाबियों की बड़ी संख्या के कारण चुनाव जीतना चाहते हैं. उनकी अपनी पार्टी उनसे पद छोड़ने के लिए कह रही है. वे निज्जर की हत्या पर टिप्पणी नहीं कर सकते.

साल 2018 का वो सच
अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत की स्थिति अच्छी है. पीएम की छवि काफी बेहतर हुई है. भारत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. हमारी छवि वैश्विक स्तर पर बेहतर हुई है. इस मुद्दे पर कैप्‍टन ने पहले कहा था कि ट्रूडो और कनाडा के डिफेंस मिनिस्‍टर रहे हरजीत सिंह सज्जन मुझसे मिलने से बचना चाहते थे क्योंकि उन्होंने पहले सज्‍जन के पिता को आतंकवादी बताया था. कनाडा के समाचार आउटलेट द ग्लोब एंड मेल ने मामले से अवगत सूत्रों के हवाले से बताया कि सिंह ने हरजीत सिंह सज्जन के पिता को आतंकवादी कहा था. फिर भी, बैठक हुई और मैंने उन्‍हें एक डोजियर सौंपा, जिसमें हरदीप सिंह निज्जर सहित 10 सिख अलगाववादियों के नाम शामिल थे.

Tags: Amrinder singh, Canada News, Justin Trudeau

FIRST PUBLISHED :

October 25, 2024, 12:18 IST

Read Full Article at Source