कोलकाता. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के एक गांव में चौथी कक्षा की छात्रा के साथ कथित रेप और हत्या के मामले में तनाव बढ़ रहा है. छात्रा के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसके शरीर पर कई चोटें थीं और उसके अंग टूटे हुए लग रहे थे. पीड़िता की आंटी ने बताया कि लड़की शुक्रवार को ट्यूशन से लौटते समय लापता हो गई थी. बाद में, शनिवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव कृपाखली गांव में गंगा नदी के किनारे पाया. जिससे राज्य पुलिस की लापरवाही के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. लड़की की आंटी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी शिकायत सुनने से इनकार कर दिया और मामले की उपेक्षा की.
पुलिस ने अपना रुख साफ किया
घटना की शिकार लड़की की आंटी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘उसके पिता ने उसे हर जगह ढूंढने की कोशिश की. लेकिन जब वह उसे नहीं ढूंढ पाए तो वह पुलिस स्टेशन गए. लेकिन पुलिस ने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया और उन्हें जयनगर पुलिस स्टेशन जाने को कहा… पुलिस ने मामले की उपेक्षा की.’ बाद में इस मामले में पुलिस ने अपना रुख साफ किया. बरुइपुर के पुलिस अधीक्षक पलाश धाली ने कहा कि उन्होंने परिवार के संपर्क करने के बाद शिकायत दर्ज की क्योंकि पीड़िता शाम 8 बजे तक अपने ट्यूशन से घर नहीं लौटी थी.
एक शख्स को हिरासत में
पुलिस ने कहा कि “कल शाम लड़की बाहर गई थी और जब वह रात 8 बजे तक घर नहीं लौटी तो परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. कल ही हमने जांच शुरू कर दी थी. जांच के बाद आज हमने एक शख्स को हिरासत में लिया. उसने कहा कि उसने लड़की की हत्या कर दी है.” पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या बच्ची की मौत से पहले उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था.
बंगाल में हुआ बड़ा विरोध प्रदर्शन
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कहा कि वह यौन उत्पीड़न के किसी भी लक्षण की जांच करेंगे. अपहरण और हत्या का मकसद अभी भी साफ नहीं है. वहीं पीड़िता का शव बरामद होने के बाद शहर में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने माहीशमारी पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और उसे आग लगा दी. आरोप लगाया कि पुलिस शुरू में टाल-मटोल कर रही थी. आरोपी के घर में भी तोड़फोड़ की गई.
Tags: BJP, West bengal
FIRST PUBLISHED :
October 6, 2024, 16:15 IST