हाइलाइट्स
सांसद को हर साल 34 फ्री घरेलू हवाई यात्रा की सुविधा मिलती है. ट्रेन के 1 एसी में जितनी बार भी चाहें साल में यात्रा कर सकते हैं. होम अलाउंस के लिए 2 लाख तो फ्री बिजली पानी भी मिलता है.
नई दिल्ली. चुनाव के समय गरीबों के साथ भोजन करने और हाथ जोड़कर वोट मांगने वाले आपके माननीय यानी सांसद जीत हासिल करते ही सुख-सुविधाओं से लैस हो जाते हैं. महंगी कारों का लंबा काफिला और झक्क सफेद कुर्ते-पायजामे में चलने वाले आपके सांसद को हर महीने इतनी सुविधाएं मिलती हैं कि जानकर आप सन्न रह जाएंगे. आपके मन में भी अक्सर यह सवाल उठता होगा कि आखिर इन सांसदों को सरकार की तरफ से क्या-क्या मिलता है और एक सांसद पर हर महीने कितने पैसे का खर्चा होता है.
दरअसल, आपके सांसद को हर महीने सैलरी तो मिलती ही है, लेकिन इससे कहीं ज्यादा खर्चा उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं पर होता है. आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन सैलरी के अलावा उन्हें हर महीने 9 तरह की सुविधाएं मिलती हैं. हैरानी तो इस बात की है कि अनलिमिटेड डाटा और कॉल के इस जमाने में सांसदों को 1.5 लाख रुपये हर महीने मोबाइल खर्च के लिए मिलते हैं. इसके अलावा पानी, बिजली, ऑफिस, घर, ट्रैवल आदि पर भी हर महीने लाखों रुपये का खर्चा आता है. हम आपको सांसद को मिलने वाले सभी खर्चों की पूरी लिस्ट दिखाते हैं.
कितनी मिलती है सैलरी और पेंशन
भारत में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट यानी एमपी (सांसद) चुने जाने वाले किसी भी नेता को चाहे वह दूरदराज के इलाके का हो या फिर किसी मेट्रो शहर का सांसद हो. आपके माननीय को हर महीने सैलरी के रूप में 1 लाख रुपये दिए जाते हैं, जबकि उनकी अवधि पूरी होने के बाद यानी 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 25 हजार रुपये पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है.
1.5 लाख रुपये मोबाइल का खर्चा
सांसदों को हर महीने मोबाइल के खर्चे के रूप में 1.5 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है. इसमें इंटरनेट और ब्रॉडबैंड का खर्चा भी शामिल होता है. हालांकि, आप भी जानते हैं कि मोबाइल पर आजकल अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. मोबाइल के अलावा ऑफिस अलाउंस के रूप में भी हर महीने 62 हजार रुपये दिए जाते हैं.
हर महीने 3 मुफ्त हवाई यात्रा
सांसदों को मुफ्त यात्रा की सुविधा भी मिलती है. एक सांसद हर महीने जितनी बार चाहे ट्रेन के फर्स्ट एसी में सफर कर सकता है, जबकि साल में करीब 34 फ्री घरेलू हवाई यात्रा की सुविधा मिलती है. इसका मतलब है कि वे 34 बार देश के किसी भी कोने में हवाई जहाज से फ्री जा सकते हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो हर महीने करीब 3 बार मुफ्त हवाई यात्रा की सुविधा मिलती है.
घर और बिजली-पानी फ्री
सांसद महोदय को हाउस अलाउंस यानी एचआरए के रूप में हर महीने 2 लाख रुपये दिए जाते हैं. इतना ही नहीं फ्री बिजली और पानी की सुविधा भी मिलती है. एक सांसद को हर साल 50 हजार यूनिट फ्री बिजली मिलती है. इसका मतलब कि हर महीने 4,166 यूनिट बिजली का फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर यूपी में बिजली का रेट देखें तो यहां आम आदमी को 6.5 रुपये प्रति यूनिट देना पड़ता है. इस लिहाज से हर महीने 27,079 रुपये का बिजली बिल माफ रहता है. सालभर में इसकी रकम 3.25 लाख रुपये बैठती है. बिजली के साथ मुफ्त पानी भी मिलता है. एक सांसद को हर साल 4 हजार किलोलीटर पानी दिया जाता है, जिसे लीटर में देखें तो 40 लाख लीटर पानी होगा.
पूरे परिवार का फ्री मेडिकल
इन सभी सुविधाओं के साथ सांसद और उनके पूरे परिवार को मुफ्त चिकित्सीय सुविधा भी दी जाती है. इसकी कोई लिमिट भी नहीं है. सांसद और उनके परिवार के हर सदस्य का पूरी तरह फ्री इलाज कराया जाता है, भले ही इसमें कितना भी पैसा क्यों न खर्च हो जाए. इस तरह देखा जाए तो एक सांसद पर हर महीने करीब 6 से 7 लाख रुपये का खर्चा आता है.
Tags: Business news, Free electricity, Salary hike, Sansad TV
FIRST PUBLISHED :
October 23, 2024, 13:28 IST