'एक हैं तो सेफ हैं...' महाराष्ट्र में BJP की जीत की वजह सीएम योगी नहीं तो कौन?

3 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो चुके हैं. यहां महायुति गठबंधन 214 सीटों पर बढ़त के साथ प्रचंड बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. इसमें बीजेपी सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है, जो 149 सीटों पर चुनाव लड़कर 128 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 47 सीटों पर बढ़त बनाए हैं. इसने 82 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़कर 35 सीटें जीतती दिख रही है.

दूसरी तरफ विपक्षी महाविकास आघाड़ी गठबंधन महज 65 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें उद्धव ठाकरे की शिनसेना (यूबीटी) 27 सीटें, कांग्रेस 19 सीटें और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) महज 15 सीटों पर आगे चल रही है.

महाराष्ट्र चुनाव के दौरान महायुति के प्रचार अभियान में दो नारों ‘बंटेंगे तो कंटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ की खूब चर्चा रही है. बीजेपी नीत महायुति की इस प्रचंड जीत के पीछे इन दोनों नारों का बड़ा योगदान माना जा रहा है. पहला नारा जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था, वहीं दूसरा नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया.

महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा चुनाव रिजल्ट से जुड़े सारे बड़े अपडेट एक क्लिक में यहां पढ़ें

इस पूरे चुनाव अभियान में सीएम योगी बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक रहे. उन्होंने राज्य में 11 रैलियां की थीं. इन रैलियों में लोगों की खूब भीड़ भी उमड़ी, लेकिन महाराष्ट्र में जीत के बाद अब बीजेपी के तमाम नेता इसका श्रेय पीएम मोदी को दे रहे हैं.

महाराष्ट्र बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे में शुमार और महायुति सरकार में गृहमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी की जीत के बाद इसका श्रेय सीधा पीएम मोदी को दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, ‘एक हैं तो सेफ हैं! मोदी है तो मुमकिन है!’

एक है तो ‘सेफ’ है !
मोदी है तो मुमकिन हैं ! #Maharashtra #महाराष्ट्र

— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 23, 2024

वैसे पीएम मोदी को जीत का श्रेय देने वालों में फडणवीस अकेले बीजेपी नेता नेता थे. इसमें दूसरा नाम, जिसने सभी का ध्यान खींचा, वह केशव प्रसाद मौर्या का था. उन्होंने लिखा, ‘एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है।’ मौर्या ने अपने पोस्ट में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके इस पोस्ट से साफ है वह इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को दे रहे हैं. मौर्या पहले भी सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे से कन्नी काटते दिखे हैं.

वहीं मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रमुख वीडी शर्मा ने महाराष्ट्र में पार्टी की जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया. उन्होंने न्यूज18 इंडिया से बातचीत में कहा, ‘महाराष्ट्र में पीएम मोदी का ‘एक हैं तो सेफ़ हैं’ का नारा चल गया.

Tags: CM Yogi Adityanath, Maharashtra bjp, Maharashtra Elections, Pm narendra modi

FIRST PUBLISHED :

November 23, 2024, 14:09 IST

Read Full Article at Source