एकदम बेतूका... भारत ने फिर कनाडा को हड़काया, अब किस आरोप पर दिया मुंहतोड़ जवाब

1 month ago

नई दिल्ली: भारत से बार-बार फटकार खाने के बाद भी कनाडा सुधरने का नाम नहीं ले रहा. जस्टिन ट्रूडो की सरकार बार-बार भारत विरोधी बयान दे रही है. कनाडा कभी भारत पर झूठा आरोप लगाता है तो कभी मनगढ़ंत कहानी सुनाता है. अब कनाडा की ट्रूडो सरकार ने आरोप लगाया कि कनाडा में एक मामले की जांच में भारतीय राजनायिक उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा भी शामिल हैं. अब कनाडा के इस आरोप को भारत ने सिरे से खारिज किया और भारतीय राजनयिकों और भारतीय उच्चायुक्तों की संलिप्तता को बेतुका आरोप बताया.

कनाडा के आरोपों पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ा रिएक्शन दिया है. विदेश मंत्रालय ने कनाडा के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है. साथ ही कहा है कि भारत आगे उचित कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखता है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘हमें कल कनाडा से एक राजनयिक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिक उस देश में एक जांच से संबंधित मामले में ‘रुचि रखने वाले व्यक्ति’ हैं. भारत सरकार इन बेतुके आरोपों को सिरे से खारिज करती है और उन्हें ट्रूडो सरकार के राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित मानती है जो वोट बैंक की राजनीति के इर्द-गिर्द केंद्रित है.’

भारत सरकार की ओर से यह खंडन ऐसे वक्त में आया है, जब पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि भारत के खिलाफ बयान दिया था. उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर हत्या में भारतीय एजेंट के शामिल होने का आरोप लगाया था. इसके बाद से भारत-कनाडा संबंधों में खटास आ गई है.  भारत ने कनाडा सरकार के उस आरोप को भी खारिज किया था और कहा था कि आरोपों को साबित करने के लिए सबूत दे.

Tags: Canada, Canada News, Justin Trudeau

FIRST PUBLISHED :

October 14, 2024, 14:39 IST

Read Full Article at Source