ऐसे भी आज जाती है मौत, पति पर गिरा बिजली का पोल, पत्नी बचाने दौड़ी, दोनों ने साथ में ही दुनिया छोड़ी
/
/
/
ऐसे भी आज जाती है मौत, पति पर गिरा बिजली का पोल, पत्नी बचाने दौड़ी, दोनों ने साथ में ही दुनिया छोड़ी
जैसलमेर. पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के सांगड़ थाना इलाके के सागाणा गांव में पाक विस्थापित दंपति की करंट से दर्दनाक मौत हो गई. दोनों खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान पति पर बिजली का पोल गिर गया. इससे वह करंट की चपेट में आ गया. पति को तड़पता देखकर पत्नी उसे बचाने दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई. इससे पति और पत्नी दोनों ने वहीं पर तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया.
जानकारी के अनुसार मृतक दंपति फोटाराम ओड और दाधली देवी पाक विस्थापित थे. वे 17 महीने पहले ही भारत आए थे. दंपति के 5 छोटे-छोटे बच्चे हैं. उनका सबसे बड़ा बेटा 13 साल का है. वह फिलहाल पाकिस्तान में ही है. उसे अभी तक भारत का वीजा नहीं मिला है. चार बच्चे दंपति के साथ ही रहते हैं. दोनों के शव जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी में रखे हैं. वहां आज उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
मृतका दाधली के भाई रायचंद ने बताया कि हादसे के समय फोटाराम ओड ट्रैक्टर से खेत में बुआई कर रहा था. उसी दौरान खेत में खड़ा बिजली का पोल ट्रैक्टर पर गिर गया. बिजली के पोल में लगे तार ट्रैक्टर चला रहे फोटाराम पर गिरे. इससे उसे करंट लग गया. फोटाराम चिल्लाने लगा तो पास में ही काम रही उसकी पत्नी दाधली देवी दौड़कर वहां आई. उसने पति को बचाने की कोशिश की तो वह भी तारों की चपेट में आ गई. इससे दोनों ने वहीं पर दम तोड़ दिया.
पोल मिट्टी में केवल दो फीट गहरा ही गड़ा हुआ था
रायचंद ने बताया कि बिजली का पोल मिट्टी में केवल दो फीट गहरा ही गड़ा हुआ था. ना तो उसका कोई फाउंडेशन बनाया हुआ था और ना ही किसी पत्थर आदि से उसको पक्का किया हुआ था. ट्रैक्टर चलाते समय जैसे ही वहां से थोड़ी सी मिट्टी हटी तो पोल गिर गया. उसने आरोप लगाया कि इसमें बिजली विभाग की साफ तौर से लापरवाही सामने आ रही है. पोल को सही तरीके से नहीं लगाया गया था. इसके कारण यह हादसा हुआ. रायचंद ने सवाल उठाया कि ट्रैक्टर ना तो बिजली के पोल से टकराया और ना ही कुछ और हुआ फिर वह कैसे गिर गया. मृतक दंपति के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा दिलवाने और बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है.
Tags: Big accident, Jaisalmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
October 19, 2024, 07:51 IST