Last Updated:July 19, 2025, 07:37 IST
Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मई 2025 में हुए सीजफायर का श्रेय लेने की कोशिश की है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि ट्रेड डील के दबाव से दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ.

भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप ने फिर लिया क्रेडिट
हाइलाइट्स
ट्रंप ने भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट लिया.भारत ने ट्रंप के दावे को खारिज किया.पीएम मोदी ने कहा, सीजफायर में अमेरिका की भूमिका नहीं थी.Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पक्के क्रेडिटजीवी हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर फिर सीजफायर का राग अलापा है. जब भी मौका मिलता है भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट लेने से नहीं चुकते. एक बार फिर उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लिया है. इसके लिए उन्होंने एक झूठा बहाना भी बनाया है. डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्होंने ट्रेड डील की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया. जबकि पीएम मोदी पहले ही ट्रंप को सुना चुके हैं कि भारत ने किसी तरह के प्रेशर में ऑपरेशन सिंदूर पर सीजफायर नहीं किया. भारत ने पाकिस्तान से आई गुहार पर अपने हिसाब से फैसला लिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि उन्होंने कई युद्ध रोके. उन्होंने खास तौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच चले युद्ध का जिक्र किया. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच मई 2025 में हुए सीजफायर का क्रेडिट लेकर दावा किया कि ट्रेड डील यानी व्यापारिक समझौतों के दबाव से दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ. उन्होंने 5 फाइटर जेट हिट होने का भी दावा किया. ट्रंप ने कहा कि हम इसे ट्रेड डील के जरिए सुलझा पाए. हमने कहा कि अगर हथियार चलाए, तो कोई ट्रेड डील नहीं.
ट्रंप ने अब क्या दावा किया?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हमने कई युद्ध रोके. और ये गंभीर युद्ध थे. भारत और पाकिस्तान के बीच जंग चल रही थी. वहां से विमानों को मार गिराया जा रहा था. मुझे लगता है कि पांच जेट हिट किए गए थे. ये दो गंभीर परमाणु संपन्न देश हैं, और वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे. आप जानते हैं कि वॉरफेयर का नया रूप है. आपने हाल ही में देखा कि हमने ईरान में क्या किया. उसकी परमाणु क्षमता को पूरी तरह से खत्म कर दिया… लेकिन भारत और पाकिस्तान न्यूक्लियर अटैक पर उतारू थे, तनाव बढ़ता ही जा रहा था. हमने इसे ट्रेड के माध्यम से हल किया. हमने कहा कि आप लोग एक ट्रेड डील करना चाहते हैं. अगर आप लोग जंग नहीं रोकेंगे तो हम ट्रेड डील नहीं करेंगे.’
#WATCH | Washington, D.C.: US President Donald Trump says, “We stopped a lot of wars. And these were serious, India and Pakistan, that was going on. Planes were being shot out of there. I think five jets were shot down, actually. These are two serious nuclear countries, and they… pic.twitter.com/MCFhW406cT
भारत ने ट्रंप के दावे को किया खारिज
हालांकि, भारत शुरू से ट्रंप के इस दावे को सिरे से खारिज करता रहा है. पीएम मोदी से लेकर एस जयशंकर अमेरिका को खूब सुना भी चुके हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पीएम मोदी और ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी को उसमें सीजफायर पर भी चर्चा हुई थी. करीब 35 मिनट की टेलीफोनिक बातचीत में पीएम मोदी ने ट्रंप को बता दिया था कि सीजफायर में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी. वहीं, विदेश मंत्रालय ने भी कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका के साथ किसी भी ट्रेड डील का कोई जिक्र नहीं हुआ था.
क्या है ऑपरेशन सिंदूर
दरअसल, भारत ने पाकिस्तान को पहलगाम अटैक का जवाब ऑपरेशन सिंदूर से दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में बमबारी की थी. भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल से लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के नौ प्रमुख एयरबेस को को भारी नुकसान पहुंचा था. भारत ने तो उसके न्यूक्लियर ठिकानों को पर अटैक करने की ठान ली थी, तभी पाकिस्तान ने आईएसपीआर के जरिए सीजफायर की गुहार लगाई थी. हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi