ऑपरेशन सिंदूर क्यों जारी है? मणिशंकर ने पूछा था, धनखड़ ने 'कायदे से' समझा दिया

9 hours ago

Last Updated:July 19, 2025, 19:50 IST

Operation Sindoor : मणिशंकर अय्यर ने पूछा था कि अगर यह जंग का दौर नहीं है तो फिर 'ऑपरेशन सिंदूर' क्यों चल रहा है? उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अनजाने में ही अय्यर के सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने साफ...और पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर क्यों जारी है? मणिशंकर ने पूछा था, धनखड़ ने 'कायदे से' समझा दिया

मणिशंकर अय्यर (बाएं) ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाए थे. (File Photos)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि जब प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि ‘यह युद्ध का समय नहीं है’, तो फिर ऑपरेशन सिंदूर क्यों चलाया जा रहा है? अय्यर ने पाकिस्तान से बातचीत की वकालत करते हुए कहा कि ‘डायलॉग और डिप्लोमेसी खुदा के लिए कीजिए.’ इस बयान से अनजान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने ही अंदाज में जवाब भी दे डाला.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘कायदे से’ दिया जवाब

दिल्ली में डिफेंस एस्टेट्स सर्विस के अफसरों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दो टूक कहा, ‘हमने बहावलपुर और मुरिदके को चुना और सर्जिकल रूप से संदेश दिया. ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, जारी है. हमने कोई युद्ध नहीं चाहा, हम बुद्ध, महावीर और गांधी की भूमि हैं, लेकिन मानवता को जगाने के लिए सबक सिखाना जरूरी था.’

धनखड़ ने आगे कहा कि भारत अपने निर्णय खुद करता है. कोई ताकत भारत को यह नहीं बता सकती कि उसे क्या करना है. यह संप्रभु देश है और फैसले यहां की नेतृत्व क्षमता पर निर्भर करते हैं, न कि बाहरी नैरेटिव पर.

#WATCH | Delhi: “…We taught our lesson, taught it well, chose Bahawalpur and Muridke and then brought conclusion temporarily. Operation Sindoor is not over, it continues. Some people ask a question. Why was it stopped? We are a nation that believes in peace, nonviolence, the… pic.twitter.com/YjbKxlwrQT

NSA डोभाल भी दे चुके सवाल उठाने वालों केा जवाब

पिछले दिनों, आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेशी मीडिया के सवालों को खारिज किया था. डोभाल ने कहा था कि ‘अगर किसी के पास भारत के नुकसान का एक भी सबूत है, तो दिखाए. यहां तक कि एक शीशा भी नहीं टूटा. हमारी इंटेलिजेंस और स्ट्राइक पूरी तरह सटीक थी.’

उन्होंने खुलकर कहा कि विदेशी मीडिया सिर्फ दावे करता रहा, लेकिन किसी के पास कोई वैध फोटो या सैटेलाइट इमेज तक नहीं है जो भारत को हुए नुकसान को दिखा सके. उन्होंने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन में ब्रह्मोस, बैटलफील्ड सर्विलांस सिस्टम, एयर कमांड कंट्रोल सिस्टम जैसे स्वदेशी हथियारों का प्रयोग हुआ.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

ऑपरेशन सिंदूर क्यों जारी है? मणिशंकर ने पूछा था, धनखड़ ने 'कायदे से' समझा दिया

Read Full Article at Source