कमाई के 'राजा बाबू' हैं अपने 'हीरो नंबर 1', मुंबई में 3 घर, लखनऊ में खेत और...

1 month ago

हाइलाइट्स

गोविंदा के पास मुंबई, कोलकाता और अमेरिका में प्रॉपर्टी है. वे एक फिल्‍म के लिए आज भी 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. गोविंदा एक ब्रांड के विज्ञापन के लिए 2 करोड़ फीस लेते हैं.

Govinda Net Worth : एवरग्रीन एक्‍टर गोविंदा की फिल्‍में भला किसने नहीं देखी होंगी. लाजवाब एक्टिंग और कमाल की कॉमिक टाइमिंग के किंग माने जाने वाले गोविंदा से जुड़ी एक बुरी खबर आज सुनने को मिली. उनके पैर में गोली लगने की खबर सुनकर लाखों चाहने वालों का दिल बैठ गया. उनके फैंस के जेहन में एक बार फिर अपने ‘हीरो नंबर 1’ के बारे में जानने की उत्‍सुकता बढ़ गई. अगर आपके मन में भी गोविंदा से जुड़े सवाल उठ रहे कि आखिर फिल्‍मों से दूर रहने के बावजूद वे कैसे लग्‍जरी लाइफ जीते हैं और उनकी कमाई का जरिया क्‍या है तो आज हम आपके इन सभी सवालों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब देते हैं.

सबसे पहले आपको बता दें कि उनका पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है. गोविंदा ने अपना फिल्‍मी करियर साल 1986 में आई लव 86 फिल्‍म से शुरू किया था. उनकी पहली फिल्‍म ही हिट साबित हुई और इसके बाद तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक सुपरहिट फिल्‍में देने वाले गोविंदा ने साल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर संसद का रास्‍ता भी तय कर लिया. हालांकि, राजनीति रास नहीं आई और वापस फिल्‍मी दुनिया में लौट गए. आज भले ही गोविंदा फिल्‍मों से दूर हों, लेकिन उनकी कमाई के तमाम विकल्‍प बेधड़क चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें – इस धंधे में टिक नहीं पाए रतन टाटा, पहली ही कोशिश में नाकाम रहे तो खट्टा हो गया मन, फिर…

हर महीने कितनी कमाई
गोविंदा भले ही फिल्‍मों में बहुत ज्‍यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन होटल बिजनेस और विज्ञापनों के जरिये आज भी सालाना 16 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई करते हैं. गोविंदा आज भी एक फिल्‍म का 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जबकि इंडोर्समेंट के लिए भी प्रति ब्रांड 2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की फीस वसूलते हैं.

स्‍मार्ट इनवेस्‍टमेंट के हीरो हैं गोविंदा
जितनी कमाल की टाइमिंग गोविंदा की एक्टिंग में दिखती है, उतना ही बढि़या टाइमिंग उन्‍होंने निवेश को लेकर भी दिखाई. यही कारण है कि आज गोविंदा की नेटवर्थ करीब 170 करोड़ रुपये पहुंच गई है. आपको थियेटर में उनकी फिल्‍में भले ही न‍ दिखें, लेकिन हर साल करोड़ों की कमाई का सिलसिला नहीं रुक रहा. उनकी कमाई का मुख्‍य जरिया विज्ञापन, बिजनेस और रियल एस्‍टेट है.

देश-विदेश में हैं कई बंगले
गोविंदा की प्रॉपर्टी की बात करें तो सिर्फ मुंबई में ही उनके पास 3 बंगले हैं. एक जिसमें वह परिवार के साथ रहते हैं उसका नाम ‘जय दर्शन’ है. मुंबई के जुहू इलाके में बने इस बंगले की कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा रुइया पार्क में भी उनका एक बंगला है और मड आईलैंड में भी 1 करोड़ रुपये में एक मकान खरीदा है, जिसका इस्‍तेमाल शूटिंग के लिए करते हैं. रुइया पार्क वाले बंगले को भी उन्‍होंने लीज पर दिया है, जिससे हर महीने अच्‍छा-खासा किराया मिलता है.

मुंबई के अलावा गोविंदा के पास कोलकाता में एक बंगला है, जबकि लखनऊ में 90 हजार वर्गफुट की खेतिहर जमीन भी खरीद रखी है. रायगढ़ में भी फॉर्म हाउस बना रखा है, जहां परिवार के साथ अक्‍सर छुट्टियां मनाने जाते हैं. इतना ही नहीं उन्‍होंने अमेरिका में भी प्रॉपर्टी बना रखी है और होटल बिजनेस से भी पैसे कमाते हैं.

महंगी कारों का भी शौक
गोविंदा के पास प्रॉपर्टी की तरह कारों का भी जखीरा है. उनकी पार्किंग में एक से बढ़कर एक लग्‍जरी कारें दिखाई देती हैं. शुरुआत करते हैं 15 लाख रुपये की क्रेटा से. इसके अलावा टोयोटा फॉर्च्‍यूनर है, जिसकी कीमत 34 लाख रुपये बताई जाती है. 36 लाख रुपये की फोर्ड की एंडेवर भी है, जबकि 43 लाख की मर्सिडीज C220D भी उनके पोर्च की शोभा बढ़ाती है. 64 लाख रुपये की मर्सिडीज Benz GLC भी उनकी पसंदीदा कारों में शामिल है.

Tags: Bollywood actors, Business news, Govinda, High net worth individuals

FIRST PUBLISHED :

October 1, 2024, 12:11 IST

Read Full Article at Source