November 23, 2024, 14:27 (IST)
Gandey Chunav Result 2024 Live
सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन से बड़ा उलटफेर करते हुए जीत हासिल कर ली है. शुरुआत के 9 राउंड तक पिछड़ने के बाद कल्पना ने अच्छी वापसी की और आखिर में जीत हासिल कर ली. हालांकि इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुनिया देवी का प्रदर्शन भी अच्छा रहा और कई घंटों तक उन्होंने बढ़त बनाए रखी. आखिर में उन्होंने बढ़त गंवाई और यह सीट कल्पना के खाते में चली गई.
November 23, 2024, 13:56 (IST)
Gandey Chunav Result 2024 Live
झारखंड की गांडेय सीट पर जेएमएम कैंडिडेट कल्पना सोरेन ने जीत हासिल कर ली है और कई राउंड तक पिछड़ने के बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए बाजी मार ली. इस सीट पर बीजेपी की मुनिया देवी कई राउंड तक बढ़त बनाने के बावजूद हार गई हैं. हालांकि अभी तक काउंटिंग पूरी नहीं हुई है, लेकिन कल्पना सोरेन की बढ़त का मार्जिन बचे हुए वोटों से ज्यादा है. ऐसे में कल्पना सोरेन की जीत पक्की है और काउंटिंग पूरी होने के बाद हार-जीत का औपचारिक ऐलान किया जाएगा.
November 23, 2024, 13:30 (IST)
Gandey Chunav Result 2024 Live
गांडेय विधानसभा सीट के लिए 9 राउंड की वोटों की गिनती हो चुकी है और इस सीट पर बीजेपी कैंडिडेट मुनिया देवी की बढ़त 5000 वोटों के पार हो गई है. रोचक बात यह है कि इस सीट पर सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन बुरी तरह पिछड़ती हुई नजर आ रही हैं.
November 23, 2024, 13:00 (IST)
Gandey Chunav Result 2024 Live
झारखंड की गांडेय सीट पर लगातार उलटफेर हो रहा है. इस सीट पर अब तक 8 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है और बीजेपी कैंडिडेट मुनिया देवी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि जेएमएम नेता कल्पना सोरेन 3000 वोटों से पिछड़ गई हैं. बीच में कल्पना ने वापसी की, लेकिन एक बार फिर कल्पना पिछड़ गईं.
November 23, 2024, 12:34 (IST)
Gandey Chunav Result 2024 Live
झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर मामला बेहद दिलचस्प होता नजर आ रहा है, क्योंकि यहां जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन वापसी करती हुई नजर आ रही हैं. 6वें राउंड की वोटिंग तक कल्पना 1685 वोटों से पीछे रहीं, जबकि इससे पहले वे 4000 से ज्यादा वोटों से पिछड़ गई थीं. हालांकि अब भी गांडेय सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुनिया देवी सबसे आगे चल रही हैं. अभी यहां कई राउंड की काउंटिंग बाकी है और यहां उलटफेर होने की पूरी संभावना है.
November 23, 2024, 11:51 (IST)
Gandey Chunav Result 2024 Live
गांडेय विधानसभा सीट पर 4 राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो गई है और अब यहां हालात थोड़े बदलते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले राउंड तक करीब 4000 वोटों से पिछड़ने के बाद जेएमएम कैंडिडेट कल्पना सोरेन से थोड़ी वापसी की है और अब वे सिर्फ 3000 वोटों से पीछे हैं. यहां बीजेपी कैंडिडेट मुनिया देवी अभी भी बढ़त बनाए हुए हैं.
November 23, 2024, 10:44 (IST)
Gandey Chunav Result 2024 Live
झारखंड की गांडेय विधानसभा में उम्मीद के उलट परिणाम देखने को मिल रहा है. यहां जेएमएम की स्टार नेता और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन 3910 वोटों से पिछड़ गई हैं और बीजेपी की मुनिया देवी ने बढ़ बना ली है. हालांकि अब तक 2 राउंड की गिनती हुई है और करीब 19 राउंड बाकी है.
November 23, 2024, 09:59 (IST)
Gandey Chunav Result 2024 Live
झारखंड के गिरिडीह जिले की गांडेय सीट पर सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन शुरुआती काउंटिंग में पिछड़ गई हैं. जबकि बीजेपी कैंडिडेट मुनिया देवी ने बढ़त बना ली है. यहां मामला बेहद दिलचस्प हो गया है.
November 23, 2024, 08:49 (IST)
Gandey Chunav Result 2024 Live
झारखंड की गांडेय सीट पर भी पहले राउंड की काउंटिंग शुरू होने वाली है. इस सीट पर सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी की किस्मत का पिटारा खुलने वाला है. कुछ ही देर में पहले राउंड के रुझान सामने आने लगेंगे और पता चलने लगेगा कि जनता से इस सीट पर किसे समर्थन दिया है.
November 23, 2024, 08:29 (IST)
Gandey Chunav Result 2024 Live
झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती होगी और इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की गिनती शुरू होगी, जिसके बाद रुझान आना शुरू हो जाएंगे. चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि राज्य की अगली सरकार कौन बनाएगा.
November 23, 2024, 08:00 (IST)
Gandey Chunav Result 2024 Live
झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. जल्द ही सभी सीटों के रुझान आना शुरू हो जाएंगे. झारखंड की गांडेय सीट सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं, क्योंकि इस सीट पर वर्तमान सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनावी मैदान में हैं. कल्पना की टक्कर बीजेपी उम्मीदवार मुनिया देवी से है.
November 23, 2024, 07:29 (IST)
Gandey Chunav Result 2024 Live
झारखंड में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के डॉ. सरफराज अहमद ने गांडेय सीट पर जीत हासिल की थी और उन्होंने बीजेपी के जय प्रकाश वर्मा को हराया था. डॉ. अहमद को 65,023 वोट मिले थे, जबकि जय प्रकाश वर्मा को 56,168 वोट मिले थे. ऐसे में एक बार फिर जेएमएम की निगाहें इस सीट को जीतने पर हैं.
November 23, 2024, 07:20 (IST)
Gandey Chunav Result 2024 Live
झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर कल्पना सोरेन को बीजेपी की मुनिया देवी कड़ी टक्कर दे सकती हैं. बीजेपी ने इस सीट पर स्थानीय नेता मुनिया देवी को उतारा था. देखना दिलचस्प होगा कि कल्पना सोरेन इस सीट पर अपनी जीत दर्ज कर सकेंगी या मुनिया देवी बाजी मारेंगी. सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने के कारण गांडेय हॉट सीट बन गई है.
November 23, 2024, 06:35 (IST)
गांडेय चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव
झारखंड के गिरिडीह जिले की गांडेय विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोट डाले गए थे और इस सीट के चुनावी नतीजों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इस सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू की किस्मत का फैसला आ हो जाएगा.
November 23, 2024, 06:04 (IST)
गांडेय चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव
गांडेय विधानसभा सीट पर सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की किस्मत दांव पर लगी है. उनका मुकाबला बीजेपी की मुनिया देवी के साथ है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या कल्पना इस सीट पर जीत हासिल कर पाएंगी या नहीं. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी.
November 23, 2024, 05:52 (IST)
गांडेय चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव
नमस्कार. News18 Hindi के लाइव ब्लॉग में सभी पाठकों का स्वागत है. आज झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होंगे. आपको झारखंड की विधानसभा सीट गांडेय के रिजल्ट से जुड़े पल-पल के अपडेट्स सबसे पहले यहां मिलेंगे. चुनाव की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.
Jharkhand Assembly Elections Result 2024: झारखंड की सबसे बहुचर्चित सीट में शुमार गांडेय विधानसभा सीट पर JMM की कल्पना सोरेन को जीत मिल चुकी है. हालांकि अभी कल्पना की जीत का औपचारिक ऐलान बाकी है. कई राउंड की काउंटिंग में बंपर बढ़त बनाने के बावजूद बीजेपी कैंडिडेट मुनिया देवी को हार का सामना करना पड़ा है. कल्पना के लिए इस सीट पर जीत हासिल करना काफी संघर्षपूर्ण रहा और इस सीट पर उन्हें बीजेपी कैंडिडेट मुनिया देवी से कड़ी टक्कर मिली. शुरुआत से कल्पना इस सीट पर कई हजार वोटों से पीछे हो गईं, लेकिन आखिर में कल्पना से बाजी मारते हुए गांडेय सीट JMM के खाते में डाल दी. कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन की पत्नी हैं और उन्हें झारखंड विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर माना जा रहा है.
पिछले चुनाव की बात करें, तो 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में जेएमएम के डॉ. सरफराज अहमद ने गांडेय सीट पर जीत हासिल की थी और उन्होंने बीजेपी के जय प्रकाश वर्मा को हराया था. डॉ. अहमद को 65,023 वोट मिले थे, जबकि जय प्रकाश वर्मा को 56,168 वोट मिले थे. गांडेय विधानसभा क्षेत्र में 2014 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जय प्रकाश वर्मा ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 48,838 वोट मिले थे, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सलाखन सोरेन को 38,559 वोट मिले थे.
गांडेय सीट लंबे समय से राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए एक अहम क्षेत्र रही है. इस सीट के परिणामों का असर राज्य की राजनीति पर भी पड़ता है. इस बार जेएमएम के लिए यह सीट ज्यादा महत्वपूर्ण थी, क्योंकि यहां से सीएम की पत्नी मैदान में थीं और उन्होंने जीत भी हासिल कर ली. कल्पना को झारखंड विधानसभा चुनाव में बड़ा गेमचेंजर माना जा रहा है. कई मौकों पर कल्पना सोरेन को सीएम हेमंत सोरेन के उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखा गया है. देखना दिलचस्प होगा कि जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन सरकार में कल्पना को क्या जिम्मेदारी दी जाएगी.