/
/
/
कश्मीर में बर्फबारी, लेकिन गर्मी-पसीने से तरबतर दिल्ली सहित 5 राज्य, कब तक होंगे AC बंद? IMD का ठंड पर अपडेट
नई दिल्ली. उत्तर भारत से मानसून की विदाई हुए एक सप्ताह से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है. लोगों को उम्मीद थी कि अक्टूबर के महीने में मानसून के जाते ही तुरंत ही शुरुआत भी शुरुआत भी हो जाएगी, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर सहित, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, राजस्था और हरियाणा जैसे राज्यों में इस वक्त दिन के वक्त झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. रात के वक्त भी लोगों के ऐसी बंद नहीं हो रहे हैं. आमतौर पर इस सीजन में कम से कम सुबह और शाम के वक्त लोगों को हल्की सर्दी महसूस होनी शुरू हो जाती है लेकिन इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा. हालांकि कश्मीर में रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी जरूर हुई है.
कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी होने से आने वाले दिनों में वहां पर्यटन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. बच्चों की दशहरे की छुट्टी उठाने के लिए सैलानी घाटी की ओर रुख कर सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है. अगर ऐसा होता है कि जमीनी क्षेत्र के मौसम में कुछ बदलाव होने की उम्मीद जताई जा सकती है. हालांकि कम से कम एक सप्ताह के लिए उत्तर भारत के लोगों को अभी इसी तरह गर्मी से दो-चार होना ही पड़ेगा.
Tags: Weather forecast, Weather Report
FIRST PUBLISHED :
October 7, 2024, 07:05 IST