कांग्रेस के इरादे खतरनाक, झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश-पीएम मोदी

1 week ago

हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी पर पर पीएम मोदी ने जोरदार हमला किया. एससी-एसटी, ओबीसी को बांटने और घुसपैठियों को प्रश्रय देने का आरोप.

देवघर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया अलाइंस को जहां अपने निशाने पर रखा वहीं, कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी पर करारा प्रहार करते हुए परिवारवाद का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, प्रदेश की जनता की नहीं. पीएम मोदी ने झारखंड की प्राकृतिक विरासत को भी लूटने का आरोप हेमंत सोरेन सरकार पर लगाया. पीएम मोदी की सभा में विशाल भीड़ उमड़ी थी जिसको देखकर पीएम मोदी ने यहां तक कह दिया कि 23 नवंबर को झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. पीएम मोदी ने एक बार फिर कहा कि ‘एक हैं तो सेफ हैं’.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, JMM हो, कांग्रेस हो, RJD हो, इन लोगों को सिर्फ अपने परिवार के भविष्य की चिंता है. ये इसी तिकड़म में लगे रहते हैं कि इनके परिवार का भला कैसे होगा, लेकिन मोदी को आपके परिवार की चिंता है, आप ही मेरा परिवार हैं.JMM-कांग्रेस ने आपका जल लूटा, जंगल लूटा, जमीन लूटी, बालू-गिट्टी लूटा, कोयला लूटा. इन्होंने आपके बच्चों का पेपर लूटा, इन्होंने आपकी सरकारी नौकरी आपसे लूटकर अपने चहेतों को दे दी. जो लूटा गया, वो सब कुछ आपके हक का था, आपका था. इन्होंने अपने भविष्य के लिए आपके बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर दिया, लेकिन मोदी आपके परिवार का भविष्य संवारने में जुटा हुआ है.

प्रधानमंत्री ने कहा, यहां स्थानीय निवासियों को पानी तक मिलना मुश्किल हो गया है. इसलिए इस चुनाव में रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण मुद्दा है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा-NDA की सरकार संथाल की और झारखंड की रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी. कांग्रेस के इरादे बहुत खतरनाक हैं. कांग्रेस के शहजादे ने साफ कर दिया है कि वो SC/ST/OBC आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं.

पीएम मोदी ने कहा, इनके पिताजी जब कांग्रेस के सर्वेसर्वा थे, तभी उन्होंने आरक्षण हटाने का ऐलान कर दिया था. लेकिन SC/ST/OBC की एकजुटता के कारण वे तब बुरी तरह चुनाव हार गए. तब से आज तक कांग्रेस को कभी भी केंद्र सरकार में पूर्ण बहुमत नहीं मिला. आज भी जिन राज्यों में SC/ST/OBC की आबादी ज्यादा है, वहां कांग्रेस का पत्ता साफ हो चुका है. इसलिए कांग्रेस ने एक नई साजिश रची है. कांग्रेस ने आपकी आंखों में धूल झोंकने का एक नया खेल खेला है. ये लोग SC/ST/OBC की सामूहिक शक्ति को तोड़ना चाहते हैं, उसे टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं. मैं आपको सावधान करने आया हूं, आपको जगाने आया हूं. आपको ज्यादा सावधान रहना है और याद रखना है कि एक हैं तो सेफ हैं.

पीएम मोदी ने कहा, मैं बीते दिनों झारखंड में जहां भी गया, हर जगह विदेशियों की घुसपैठ को लेकर सबसे बड़ी चिंता रही है. झारखंडी गौरव और झारखंड की पहचान, आप सबकी ताकत रही है. अगर ये पहचान ही खत्म हो गई तो क्या होगा? आंकड़े बताते हैं कि संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या करीब-करीब आधी रह गई है. इन घुसपैठियों के लिए रातों-रात पक्के कागज बनाए गए. आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और उनकी जमीन हथिया ली गई.

पीएम मोदी ने आगे कहा, इन घुसपैठियों ने आपसे आपका रोजगार छीन लिया और आपकी रोटी भी छीन ली. लेकिन, यहां की सरकार का रवैया देखिए. JMM सरकार ने कोर्ट में कह दिया कि झारखंड में कोई घुसपैठ हुई ही नहीं है. आज झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है. JMM-कांग्रेस सरकार में बाहर से आए घुसपैठियों को यहां का परमानेंट निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किए गए.

यहां स्थानीय निवासियों को पानी तक मिलना मुश्किल हो गया है। इसलिए इस चुनाव में रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण मुद्दा है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा-NDA की सरकार संथाल की और झारखंड की रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी. एक ओर ये INDI गठबंधन वाले बस राजनीति की गणित लगाते बैठे हुए हैं और यहां जनता-जनार्दन अपना स्नेह पूरी तरह भाजपा पर बरसाकर चुनाव के नतीजे साफ कर दे रही है.

FIRST PUBLISHED :

November 13, 2024, 15:35 IST

Read Full Article at Source