कांग्रेस के पूर्व मंत्री के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, 63 मीटर लंबी दीवार ढहाई

4 weeks ago

जयपुर. राजधानी जयपुर के पास स्थित बीड गोनेर में वन विभाग ने कांग्रेस राज में मंत्री रहे राजकुमार शर्मा के फार्म हाउस की दीवार को आज बुलडोजर से ढहा दिया. कुछ दिन पहले वन भूमि को दो भागों में विभाजित करने वाली करीब 225 मीटर दीवार को ध्वस्त किया था. इस दीवार के साथ पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा के फार्म हाउस का विशाल गेट और दीवार भी शामिल था. वह भी वन विभाग की जमीन पर किए गए कब्जे में शामिल था. लेकिन वन विभाग ने पिछली कार्रवाई में मंत्री के फार्म हाउस की दीवार और गेट को छोड़ दिया था. हाल ही में इस पूरे मामले में वन मंत्री संजय शर्मा ने फाइल तलब कर ली थी.

वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई डीसीएफ (वाइल्डलाइफ जू) जगदीश गुप्ता के निर्देश पर गठित की गई टीम की ओर से की गई. कार्रवाई के लिए एक क्षेत्रीय वन अधिकारी, तीन फॉरेस्टर, 6 असिस्टेंट फॉरेस्टर, 10 फॉरेस्ट गार्ड, 4 वृक्ष पालक और 3 वाहन चालकों सहित 27 कर्मचारियों की विशेष टीम बनाई गई थी.

63 मीटर लंबी और 10 फीट ऊंची दीवार तोड़ी
पिछले दिनों भजनलाल सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने इस केस की फाइल तलब की थी. फिर 22 अक्टूबर को जगदीश गुप्ता ने रेंजर देवेंद्र राठौड़ को फार्म हाउस का गेट और दीवार तोड़ने का आदेश दिया था. आदेशों की पालना में वन विभाग की टीम ने आज मौके पर पहुंचकर पूर्व मंत्री के फार्म हाउस की 63 मीटर लंबी और 10 फीट ऊंची दीवार तथा गेट को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.

नवलगढ़ से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं
उल्लेखनीय है कि राजकुमार शर्मा झुंझुनूं के नवलगढ़ से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं. वे गहलोत सरकार में चिकित्सा राज्यमंत्री रह चुके हैं. छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े राजकुमार शर्मा इस बार विधानसभा का चुनाव हार गए थे. राजकुमार ने पहला चुनाव बसपा से जीता था. लेकिन बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे और बाद में गहलोत सरकार में मंत्री बने थे.

Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

October 25, 2024, 15:48 IST

Read Full Article at Source