/
/
/
किराए के मकान से शुरू किया सिलाई का बिजनेस,फ्री में सिखाया हुनर,बदल दी कई महिलाओं की जिंदगी
गंजाम: आज के दौर में खुद का बिजनेस शुरू करना और उसे सफलतापूर्वक चलाना बड़ी बात है, लेकिन कुछ लोग अपनी मेहनत और लगन से दूसरों के लिए भी मिसाल बन जाते हैं. ऐसे ही एक बिजनेस की कहानी ओडिशा के गंजाम जिले से है, जहां मितांजलि बिसोई ने सिलाई का काम शुरू कर कई महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है. भंजनगर में किराए के मकान में उनका सिलाई सेंटर है, जहां वे स्टूडेंट यूनिफॉर्म से लेकर पैंट-शर्ट तक सिलती हैं. यही नहीं, उन्होंने कई महिलाओं को फ्री सिलाई सिखाई और उन्हें कमाई का जरिया दिया, तो चलिए जानते हैं मितांजलि की सक्सेस स्टोरी के बारे में…
सिलाई की प्रक्रिया
कोई भी एक ड्रेस बनाने के लिए पहले कपड़े को काटा और सिलाई की जाती है. ड्रेस बनने के बाद उसे अच्छे से आयरन किया जाता है. मितांजलि बिसोई और उनकी साथी महिलाएं इसी सिलाई के काम में बिजी हैं. सबका घर भंजनगर के आसपास के एरिया में है. कुछ सालों से उन्होंने भंजनगर बायपास स्ट्रीट पर किराए के मकान में अपना बिजनेस शुरू किया है. यहां वे स्टूडेंट यूनिफॉर्म से लेकर पैंट-शर्ट तक सब कुछ सिलकर बेचते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कई महिलाओं को फ्री में सिलाई सिखाई और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया.
महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार
आज, मितांजलि के सिलाई सेंटर पर रोज़ 7-8 महिलाएं आती हैं और सिलाई करके 7-8 हजार रुपये महीने कमा रही हैं. घर के पास कमाई का मौका पाकर महिलाएं बेहद खुश हैं. दूसरी तरफ, मितांजलि के पति सहदेव भी बिजनेस में पूरा सहयोग दे रहे हैं. उन्होंने बैंक से लोन लेकर बिजनेस को और बढ़ाया है. आगे, अगर सरकार से इंसेंटिव अमाउंट मिलता है, तो और भी महिलाओं को रोजगार देने का प्लान है.
FIRST PUBLISHED :
October 25, 2024, 15:44 IST