Country’s First Bus Service: नई दिल्ली भारत की राजधानी है तो मुंबई उसका दिल है. यह शहर देश का सबसे बड़ा बिजनेस और इंड्रस्टियल सेंटर है. इसके साथ ही मुंबई को फैशन की राजधानी और फिल्म नगरी के तौर पर भी जाना जाता है. निसंदेह यह देश का सबसे आकर्षक शहर है. इसका अपना इतिहास और संस्कृति है, जो इसे खास बनाती है. यहां की चीजों की अपनी अलग अहमियत है, जिसमें बेस्ट (BEST) भी शामिल है. बेस्ट यानी मुंबई की बस सर्विस को लंबे समय तक यहां की जीवन रेखा के तौर पर जाना जाता रहा है. देश की पहली मोटर बस सेवा भी इसी शहर में शुरू हुई थी. 15 जुलाई, 1926 को मुंबई के लोगों ने अपने यहां की सड़कों पर बस दौड़ती देखी.
यह मोटर बस सेवा मुंबई की ही नहीं बल्कि पूरे देश की पहली बस सेवा थी. यह बस सेवा बॉम्बे इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने शुरू की थी. पहली बस को अफगान चर्च से क्रॉफोर्ड मार्केट तक चलाया गया था. इस सफर के लिए इस किराया चार आना यानी 25 पैसे था. सरकार और बीएमसी की अपील पर बेस्ट ने 1934 में मुंबई के उत्तरी हिस्से में अपनी सेवा का विस्तार किया. साल 1937 में पहली बार मुंबई में डबल डेकर बस चली थी. लेकिन मुंबई और देश की पहली लिमिटेड बस सेवा साल 1940 में कोलाबा और माहिम के बीच चली थी.
ये भी पढ़ें- क्यों शेर अपने बच्चों को मार कर खा जाता है… जानें सब कुछ
इसके खिलाफ हुई हड़ताल
जब बेस्ट ने अपनी बस सेवा की शुरुआत की थी, तब बंबई (आज मुंबई) के लोगों ने बेहद गर्मजोशी से इसका स्वागत किया था. लेकिन इसे पूरी बंबई का परिवहन का साधन बनने में समय लगा था. इस बस सेवा का मुंबई के टैक्सी ड्राइवरों ने कड़ा विरोध किया था. हालांकि इस तगड़े विरोध के बाद भी साल के अंत तक इसने 6 लाख लोगों को यात्रा कराई. अगले साल यह संख्या बढ़कर 38 लाख हो गई थी.
किस कंपनी ने की शुरुआत
परिवहन और विद्युत उत्पादन निकाय का मूल रूप से साल 1873 में एक ट्रॉमवे कंपनी के तौर पर बॉम्बे ट्रामवे लिमिटेड नाम से गठन किया गया था. इस कंपनी ने नवंबर 1905 में वादी बंदर में एक कैप्टिव थर्मल पॉवर स्टेशन स्थापित किया था. साल 1926 में बेस्ट ने मोटर बस चलाने का काम किया. 1947 में बेस्ट नगर निगम का निकाय बना और उसने अपना नाम बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट रख लिया और वह बेस्ट नाम से मशहूर हो गई. 1995 में बंबई का नाम मुंबई करने के साथ इसे पुनर्गठित किया गया और इसे बृहनमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट नाम दिया गया, जिससे वो बेस्ट ही कहलाती रहे. आज बेस्ट मुंबई महानगरपालिका निगम के अंतर्गत एक स्वतंत्र निकाय है.
ये भी पढ़ें- Explainer: एक जमाने में ईरान-इजरायल के बीच थी गाढ़ी दोस्ती, क्यों हुए जानी दुश्मन
1865 से शुरू हुआ विचार
बेस्ट की स्थापना एक दिन का मामला नहीं था. साल 1865 में बंबई के लिए एक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाने का प्रस्ताव आया था. यह प्रस्ताव सबसे पहले एक अमेरिकी कंपनी ने दिया था. जिसने घोड़ों द्वारा खींची जाने वाले ट्रॉम सिस्टम के लाइसेंस के लिए आवेदन किया. इसके बाद बॉम्बे ट्रामवे कंपनी लिमिटेड ने बंबई में घोड़ों वाले ट्रॉम चलाए. 9 मई 1874 को मुंबई में पहली बार घोड़े द्वारा खींची गई ट्राम चली थी. यह क्रॉफोर्ड मार्केट, कोलाबा से बेडहोन और कोबादेवी होते हुए बोरी बंदर से पेडहोनी तक का रास्ता तय करती थी.
फिर आई इलेक्ट्रिक ट्रॉम
साल 1905 में बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रॉमवे कंपनी लिमिटेड का गठन हुआ. उसके बाद इलेक्ट्रिक ट्रॉम और बसों का चलना शुरू हुआ. 1947 में बीएमसी ने बेस्ट का अधिग्रहण कर उसे बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट कर दिया. और बस सेवाओं को भी अपने हाथ में ले लिया. ऐसी व्यवस्था 1995 तक चलती रही. 1995 में बेस्ट के पुनर्गठन के बाद इसकी बसें भी बदल दी गईं. आज भले ही मुंबई में लोकल ट्रेन शहर की लाइफ लाइन का दर्जा रखती हो. लेकिन मुंबई में स्थानीय परिवहन बेस्ट के बिना अधूरा है.
ये भी पढ़ें- आजादी के बाद नोटों पर क्यों नहीं छपा गांधीजी का फोटो? फिर कब आए करेंसी पर नजर
1830 में चली थी अश्वचालित बस
साल 1830 में कोलकाता में अश्वचालित बस सेवा शुरू हुई थी. इस बस को तीन घोड़े खींचते थे जो धर्मतल्ला से बैरकपुर तक जाती थी. साल 1905 में सिम्पसन एंड कंपनी ने वाष्पचालित बस बनाई थी. इस बस से विजयवाड़ा और मछलीपट्टनम के बीच बस सेवा शुरू हुई थी. जबकि उत्तर प्रदेश में यात्री सड़क परिवहन सेवा 15 मई, 1947 को लखनऊ-बाराबंकी मार्ग पर शुरू हुई थी.
Tags: Bus Services, Kolkata News, Mumbai News, UP news
FIRST PUBLISHED :
October 3, 2024, 19:08 IST