कोचिंग सिटी कोटा में सेव से महंगा हुआ टमाटर, कीमत सुनकर चकरा रहे लोग

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Kota News: कोचिंग सिटी कोटा में सेव से महंगा हुआ टमाटर, कीमत सुनकर चकरा रहे लोग, जानें क्या हैं भाव?

हिमांशु मित्तल.

कोटा. सब्जी का जायका और सलाद की शान बढ़ाने वाला टमाटर कोचिंग सिटी कोटा में आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है. कोटा की मंडियों में टमाटर सेव से महंगा बिक रहा है. कोटा की मंडियों में सेव 100 रुपये तो टमाटर 120 रुपये किलो बिक रहे हैं. टमाटर के भाव सुनकर लोग चकरा रहे हैं. सब्जी विक्रेता इसकी मुख्य वजह टमाटर की आवक की कमी को बता रहे हैं. इसके चलते भाव लगातार बढ़ रहे हैं. फिलहाल करीब एक दो महीने तक टमाटर के भाव सामान्य होने की उम्मीद भी नहीं है.

कोटा के सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक टमाटर की कीमतें अचानक नहीं बढ़ी हैं. बल्कि बीते दो महीने से लगातार टमाटर के भाव ऊपर की ओर से जा रहे हैं. सब्जी के होलसेल विक्रेता प्रकाश पतवानी ने बताया कि कोटा में फिलहाल बेंगलुरु और महाराष्ट्र से टमाटर आ रहा है. लेकिन यह मांग के मुकाबले काफी कम है. दो महीने पहले टमाटर का जो कैरेट 500 से 600 रुपये में आता था. वह कैरेट अब 1500 से 1700 में आ रहा है.

कोटा में प्रतिदिन 3500 से 4000 कैरेट टमाटर की डिमांड है
सब्जी विक्रेताओं के अनुसार हर साल इन दिनों में तक कोटा में मध्य प्रदेश से टमाटर आने लगता है. लेकिन इस बार सितंबर में हुई अतिवृष्टि के कारण वहां इसकी फसल नष्ट हो गई. कोटा में प्रतिदिन 3500 से 4000 कैरेट की डिमांड रहती है. लेकिन अभी महज करीब 2000 कैरेट टमाटर ही आ रहा है. इसके कारण भावों में काफी तेजी है. अब लोग टमाटर सोच समझकर ही खरीद रहे हैं. बहुत कम ग्राहक हैं तो एक या दो किलो लेते हैं. आम उपभोक्ता तो आधा किलो और पाव टमाटर में ही संतुष्टि कर रहा है.

ज्यादा बारिश के कारण इस बार टमाटर रुला है
कोटा होलसेल मंडी में टमाटर फिलहाल 100 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. खुदरा में ये 120 रुपये मिल रहा है. जबकि सेव थोक में 70 रुपये किलो और खुदरा में 100 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है. ज्यादा बारिश के कारण इस बार टमाटर रुला है. जबकि आंखों में आंसू ला देने वाला प्याज के भाव इसके टमाटर के मुकाबले नरम चल रहे हैं.

18 से 20 दिनों के बाद भावों में गिरावट शुरू होगी
रिटेल व्यापारी अशोक अग्रवाल ने बताया कि अगले पखवाड़े तक झालावाड़ और बूंदी सहित मध्य प्रदेश के धार तथा अन्य जगह से टमाटर की आवक शुरू हो जाएगी तब भावों में कुछ कमी आ सकती है. सब्जी के थोक विक्रेताओं के अनुसार आगामी 18 से 20 दिनों के बाद भावों में उतार होने की उम्मीद है. लेकिन भाव सामान्य होने में अभी करीब दो महीने का वक्त लग सकता है.

Tags: Kota news, Rajasthan news, Vegetable prices

FIRST PUBLISHED :

October 17, 2024, 15:18 IST

Read Full Article at Source