नई दिल्ली. बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद चर्चा में आए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला है. उत्तर भारतीय विकास सेना (UBVS) नामक एक राजनीतिक पार्टी ने बिश्नोई को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है. UBVS भारत के चुनाव आयोग और महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के साथ रजिस्ट्रर पार्टी है. अभी तक लॉरेंस की तरफ से तो कोई जवाब नहीं आया है पर बिश्नोई समाज के प्रधान देवेंद्र बिश्नोई ने न्यूज 18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने लॉरेंस को चुनाव लड़ने की नसीहत दी है.
देवेंद्र बिश्नोई ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई अगर चुनाव में खड़ा होता है तो मैं चाहता हूं उसके सामने सलमान खान खड़ा हो ताकि साफ हो जाएगा कौन सही है कौन गलत है. उन्होंने कहा कि सलमान खान के डीएनए में ही झूठ बोलना है. बिश्नोई समाज के डीएनए में पर्यावरण का संरक्षण करना है और हम उसी के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा है कि बिश्नोई समाज पर्यावरण प्रेमी है. लॉरेंस को फेवर करने वाले मामले पर उन्होंने कहा कि लॉरेंस ने जिस तरीके से सलमान खान से माफी मांगने की बात कही है उसका हम समर्थन करते हैं. वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस का नाम आने पर उन्होंने कहा है कि यह जांच का विषय है पुलिस जांच कर रही है और आरोप लगाते हैं लेकिन सिद्ध नहीं हुए हैं.
सलमान खान के पिता के बारे में क्या कहा?
देवेंद्र बिश्नोई ने कहा है कि लॉरेंस को लंबे समय से जेल में है. सलमान खान के ऊपर काले हिरण को मारने का मामला साबित हो चुका है औश्र वह दोषी है. सलमान खान और उनका पूरा परिवार झूठा है और जिस तरीके की बातें वह कर रहा है अब ऐसे में समाज सोचेगा कि सलमान खान को माफ करना है या नहीं. सलमान के साथ उसके पिता सलीम खान भी दोषी हैं. उन्होंने बिश्नोई समाज पर रंगदारी का आरोप लगाया है, जबकि यह गलत और बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि दिखावे के लिए नहीं बल्कि पछतावे के लिए माफी मांगेंगे तो समाज इस पर सोच विचार करेगा.
50 कैंडिटेड की लिस्ट जल्द
यूबीवीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने लेटर में कहा गया है कि मुंबई में चुनाव लड़ने के लिए उत्तर भारतीय विकास सेना के 4 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं. उन्होंने उल्लेख किया कि यदि लॉरेंस बिश्नोई ने मंजूरी दी तो 50 कैंडिटेड की लिस्ट जल्द ही घोषित की जाएगी. शुक्ला ने पत्र में कहा कि हमें गर्व है कि आप पंजाब में जन्मे उत्तर भारतीय हैं और हम पंजाब में जन्मे उत्तर भारतीय के नाम पर एक राष्ट्रीय और महाराष्ट्र राज्य रजिस्ट्रर पार्टी हैं और हम उत्तर भारतीय विकास सेना के नाम पर एक राष्ट्रीय और महाराष्ट्र राज्य पंजीकृत राजनीतिक दल हैं, जो भारत में उत्तर भारतीयों के अधिकारों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कैसे उत्तर भारतीयों को उनके पूर्वजों के कारण महाराष्ट्र में आरक्षण से वंचित किया जाता है.
क्या कहना पार्टी का?
शुक्ला ने कहा कि हम आप में शहीद भगत सिंह को देखते हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और 5 अन्य उत्तर भारतीय राज्यों से आने वाले उत्तर भारतीय, जो महाराष्ट्र में पैदा हुए और पले-बढ़े हैं, जो ओबीसी, एससी और एसटी थे, उन्हें केवल इसलिए आरक्षण से वंचित किया गया है क्योंकि उनके पूर्वज उत्तर भारतीय थे. अगर भारत एक है, तो फिर हम इस अधिकार से वंचित क्यों हैं? लॉरेंस बिश्नोई आखिरी बार तब चर्चा में आए थे, जब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को उनके गिरोह के एक कथित सदस्य से धमकी मिली थी. बिश्नोई गिरोह के एक कथित सदस्य ने गैंगस्टर के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे झगड़े को निपटाने के लिए सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की थी.
Tags: Lawrence Bishnoi, Maharashtra election 2024, Salman khan
FIRST PUBLISHED :
October 23, 2024, 17:47 IST