हाइलाइट्स
तेलंगाना में इस वक्त कांग्रेस पार्टी की सरकार है.मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा-चैतन्य डिवोर्स पर बयान दिया था.IAS स्मिता सभरवाल ने मंत्री की सोशल मीडिया पर क्लास लगाई.
नई दिल्ली. अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और नागा चेतन्य सा 2021 मे तलाक लेकर अलग हो चुके हैं लेकिन तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने यह बयान देकर सनसनी मचा दी कि दोनों के अलग होने में भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी के चीफ केटी रामा राव का हाथ है. सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी के साथ-साथ अन्य बीआरएस नेताओं ने उनकी टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. अब इस मामले में तेलंगाना की एक यंग सर्विंग आईएएस अधिकारी आईएएस स्मिता सभरवाल भी कूद गई हैं. जिस सरकार के अंतर्गत काम करके वो अपनी सेवाएं दे रही हैं, उन्होंने उसी सरकार के मिनिस्टर की सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी.
साल 2021 बैच की आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘महिलाओं को सभी जगह क्लिकबेट के रूप में उपयोग की जाती हैं ताकि सनसनीखेजता तरीके से उसकी नजरों में आ सकें. यहां तक कि अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जाता है! मैं व्यक्तिगत अनुभव से बोल रही हूं, जो कड़ी मेहनत के आधार पर जितना ऊंचा उठता है, बदनामी की कोशिश उतनी ही बड़ी होती है! महिलाओं का सम्मान करें. मौजूदा मंत्री कोंडा सुरेखा का यह बयान देखकर मैं हैरान रह गई. हर चीज राजनीति के लिए नहीं हो सकती. आइये हम सार्वजनिक जीवन में एक स्वस्थ संवाद का निर्माण करें.’
कांग्रेस नेता कोंडा सुरेखा ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीआरएस नेता केटीआर अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और उन्हें ब्लैकमेल करते थे. सुरेखा के बयान के वायरल होने के तुरंत बाद, सुपरस्टार नागा चैतन्य, नागार्जुन अक्किनेनी और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी ने अभिनेता नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु के बीच अलगाव के लिए भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख केटी रामा राव को जोड़ने वाली उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा की आलोचना की.
Tags: Naga Chaitanya, Samantha akkineni, Telangana News
FIRST PUBLISHED :
October 3, 2024, 14:09 IST