Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का विगुल बज चुका है. सभी पार्टियां के तरफ से उम्मीदवार के नामों की घोषणा हो रही है. शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) ने अपने दूसरे लिस्ट की घोषणा की. इसमें दो नाम महत्वपूर्ण हैं, इनकी काफी चर्चा भी हो रही है- पहला नाम एनसीपी के नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक और दूसरे महरूम बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की. इस खबर में हम सना मलिक के बारे में जानेंगे.
News18IndiaLast Updated :October 25, 2024, 13:36 ISTWritten byDeep Raj Deepak
01
शुक्रवार को एनसीपी (अजित पवार) ने अपने दूसरे लिस्ट की जारी की. जैसा कि राजनीतिक पंडित पहले से ही उम्मीद कर रहे थे पार्टी ने नवाब मलिक के जगह उनकी बेटी सना मलिक टिकट दिया. आपको बता दें कि गठबंधन ने सीट शेयरिंग के दौरान अणुशक्ति नगर से नवाब मलिक के टिकट का विरोध कर रही थी.
02
सना मलिक विधानसभा क्षेत्र अणुशक्ति नगर से एनसीपी की टिकट पर चुनाव लडेंगी. काफी समय से वह अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय दिख रहीं थी. सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट से पहले से अनुमान लगाया जाने लगा था कि वह इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं.
03
36 साल की सना ने पेशे से आर्किटेक्ट थीं. हालांकि, उन्होंने फिर वकालत को अपना पेशा बनाया था. साना महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक केी बेटी हैं. नावब मलिक अणुशक्ति नगर से 2009 और 2019 में विधायक रह चुके हैं. हालांकि, 2014 में उनकी हार हुई थी.
04
सना मलिक को कोविड महामारी के क्षेत्र में काम करने की वजह से राजनीतिक पॉपुलरिटी मिली थी. इस दौरान सना ने नेहरू नगर, मानखुर्द और अणुशक्ति नगर में महिला संबंधित समस्या को उठाया था.
05
सना मलिक के पति का नाम मोइनुद्दीन शेख है. कपल के दो बच्चे हैं. सना की सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखें तो एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बायो में उन्होंने लिखा है- 'होम मेकर, आर्किटेक्ट, उद्योगपति, वकील और सोशल वर्कर, महाराष्ट्र-एनसीपी की प्रवक्ता. रे़हबर फाउंडेसन की ट्रस्टी है.'