क्‍या है 'गुरु पुष्‍य योग'? महाराष्‍ट्र में कैंड‍िटेड करते चले गए नॉम‍िनेशन

4 weeks ago

हाइलाइट्स

आदित्य ठाकरे ने रोड शो के बाद नॉम‍िनेशन दाख‍िल क‍ियासत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी एमवीए दोनों के 50 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाख‍िल क‍िया गुरुवार को गुरु पुष्य योग था, जिसे गुरु पुष्य अमृत योग भी कहा जाता है.

मुंबई. महाराष्‍ट्र चुनाव के ल‍िए गठबंधन में सीटें फाइनल होती जा रही हैं और ज‍िन-ज‍िन उम्‍मीदवारों को ट‍िकट म‍िल रही है वो नॉम‍िनेशन फाइल करने पहुंच रहे हैं. पर कई उम्‍मीदवार नॉम‍िनेशन से पहले द‍िन और शुभ मुहूर्त देखकर ही नॉम‍िनेशन फाइल करने पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है क‍ि गुरुवार को गुरु पुष्‍य योग था. यही वजह है महाराष्‍ट्र में 50 से ज्‍यादा उम्‍मीदवारों ने नॉम‍िनेशन फाइल क‍िया.

महाराष्‍ट्र में सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी एमवीए दोनों के 50 से अधिक उम्मीदवारों ने गुरुवार को महाराष्ट्र में रंगों, फूलों और जुलूसों के बीच अपना नॉम‍िनेशन दाखिल किए. नॉम‍िनेशन के दौरान बेचैन उम्मीदवारों के साथ पार्टी के नेता, मशहूर हस्तियां और समर्थक भी थे, जिन्होंने अपनी ताकत दिखाई और अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में रैली निकाली. कांग्रेस की पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर जैसी प्रमुख हस्तियों ने तिवसा (अमरावती) से अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ हरियाणा कांग्रेस विधायक और ओलंपिक पहलवान विनेश फोगट के नेतृत्व में एक बाइक रैली से कई लोगों को चौंका दिया. फोगट ने कहा क‍ि भाजपा ने न केवल महिलाओं के साथ बल्कि देश के युवाओं के साथ भी अन्याय किया है, महायुति को हराना जरूरी है.

अलग-अलग अंदाज में दाख‍िल क‍िया नॉम‍िनेशन
मुंबई में, सेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे ने अपने माता-पिता, उद्धव और रश्मि ठाकरे के साथ वर्ली में एक भव्य रोड शो के बाद नॉम‍िनेशन के पेपर्स दाख‍िल क‍िए. ठाणे में, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार जुलूस में शामिल हुए क्योंकि पार्टी महासचिव जितेंद्र अव्हाड ने मुंब्रा-कलवा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. महायुति कैंप से अंधेरी (पश्चिम) से भाजपा विधायक अमीत साटम ने अपने समर्थकों के साथ जयकारे लगाते हुए अपने नॉम‍िनेशन के पेपर्स जमा किए. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा क‍ि यहां की भीड़ स्पष्ट रूप से दिखाती है कि लोगों ने मुझे तीसरे कार्यकाल के लिए आशीर्वाद दिया है. मुलुंड में भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा ने भी एक विशाल रोड शो के बाद इसी तरह की भावना दोहराई, जहां उन्होंने ‘मुलुंड के विकास में तेजी लाने’ का वादा किया. ठाणे शहर के लिए एमएनएस उम्मीदवार अविनाश जाधव ने पार्टी प्रमुख राज ठाकरे की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, जिनके गुरुवार को भी अपना नामांकन दाखिल करने की उम्मीद थी. उन्‍होंने अपना नामांकन 28 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया है.

क्‍या उम्‍मीदवारों ने क‍िया गुरुवार का इंतजार
महाराष्‍ट्र में गुरुवार को 50 से ज्‍यादा उम्‍मीदवारों ने इसल‍िए नॉम‍िनेशन दाख‍िल क‍िया क्‍योंक‍ि उस द‍िन गुरु पुष्य योग था, जिसे गुरु पुष्य अमृत योग भी कहा जाता है. यह योग तब बनता है जब पुष्य नक्षत्र (शनि द्वारा शासित) गुरुवार (बृहस्पति का दिन) पर पड़ता है. यह अत्यधिक शुभ होता है. 24 अक्टूबर 2024 यानी गुरु पुष्‍य नक्षत्र पोषण और समृद्धि का प्रतीक है. यह आध्यात्मिक गतिविधियों और महत्वपूर्ण खरीदारी के लिए विशेष रूप से अनुकूल है.

क्‍या-क्‍या कर सकते है इसद‍िन
• नए भवन की आधारशिला रखना
• नए कौशल सीखना और प्राप्त करना
• नए व्यवसाय उद्यम का उद्घाटन
• इस समय अवधि में सोना या चांदी खरीदना सौभाग्य लाने वाला माना जाता है
• नया वाहन खरीदना
• नए घर में जाना
• सोना खरीदना भी शुभ माना जाता है.

यह द‍िन शुभ होता है इसल‍िए कोई भी अच्‍छा काम कर सकते हैं. चुनाव के मौसम में उम्‍मीदवारों के ल‍िए नामांकन दाख‍िल करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. यही वजह है क‍ि गुरुवार को महाराष्‍ट्र में 50 से ज्‍यादा उम्‍मीदवारों ने नामांकन दाख‍िल क‍िया.

अब आगे क्‍या?
अगले सप्ताह, सोमवार को दिवाली से पहले वसुबारस के कारण अच्छे भाग्य का संकेत है. मंगलवार को धनतेरस है, माना जाता है कि इस दिन निवेश बढ़ता है और इस दिन शुरू किए गए कार्यों को दीर्घायु मिलती है. उम्मीद है कि अधिकांश राजनेता अपनी उम्मीदवारी दाखिल करने के लिए इन दिनों का चुनते हैं.

Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections

FIRST PUBLISHED :

October 25, 2024, 18:12 IST

Read Full Article at Source