Bijwasan railway station- बाहरी दिल्ली में रहने वाले लोगों को राजस्थान और पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों को पकड़ने के ...अधिक पढ़ें
News18 हिंदीLast Updated : October 3, 2024, 08:50 ISTनई दिल्ली. द्वारका व बाहरी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. उन्हें राजस्थान और पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों को पकड़ने के लिए नई दिल्ली आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पास में रिडेवलप हो रहे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर सफर शुरू कर सकेंगे. इससे लोगों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी. इसके लिए लोगों को ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा.
रेलवे बाहरी दिल्ली के बिजवासन रेलवे स्टेशन को रिडेवलप कर रहा है. यह स्टेशन नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार के बाद पांचवां दिल्ली का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनेगा. इसका 80 फीसदी के करीब काम पूरा हो चुका है, बचा हुआ काम भी जल्द पूरा करने की तैयारी है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार अगले वर्ष मार्च तक शुरू होने वाले स्टेशनों में यह भी स्टेशन है. इस तरह छह माह के अंदर यह स्टेशन शुरू हो जाएगा.
ट्रेन के टॉयलेट से आ रही थी अजीब सी आवाजें, GRP ने गेट खोला, अंदर ऐसी चीज दिखी, उड़ गए होश
इन यात्रियों को होगी राहत
सात प्लेफार्म वाले इस स्टेशन से राजस्थान, पंजाब हरियाणा समेत पश्चिम भारत की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. इन यात्रियों की नई दिल्ली की भागादौड़ी बच जाएगी. अगले साल से ये यात्री बिजवासन स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अपना सफर शुरू कर सकेंगे.
इस तरह तैयार हो रहा है स्टेशन
लोवर ग्राउंड, ग्राउंड और एयर कॉनकोर्स मिलाकर पूरा स्टेशन करीब 30000 वर्ग मीटर विकसित किया जा रहा है. रूप प्लाजा एरिया 11000 वर्ग मीटर के करीब होगा. चार सबवे 12 मीटर चौड़े बनेंगे. मेट्रो स्टेशन और पार्किंग के लिए स्काई वे बनेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए 14 एस्क्लेटर और 12 लिफ्ट लगेंगी. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी से पूरा स्टेशन लैस होगा.
इसलिए यह स्टेशन है खास
आईजीआई एयरपोर्ट और द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन के पास होने की वजह से यह रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए बेहद खास होगा. यहां पर अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने की भी योजना है. इसा वजह से यह ट्रांसपोर्ट हब बनेगा. यहां से यात्रियों के लिए बस, मेट्रो, ट्रेन और हवाई जहाज सभी उपलब्ध होंगे. हाल ही में रेलवे मंत्रालय ने बिजवासन स्टेशन पर स्लीपर वंदेभारत के लिए एक डिपो तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं. इस तरह स्टेशन के साथ आसपास का पूरा एरिया डेवलप होगा.
Tags: Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED :
October 3, 2024, 08:50 IST