गर्लफ्रेंड की बॉडी से निकलता रहा खून, ऑनलाइन इलाज खोजता रहा लड़का, फिर...

1 month ago

नवसारी: गुजरात के नवसारी जिले के सुरा से चौकाने वाली घटना सामने आ रही है. पुलिस ने 26 साल के एक लड़के को नर्सिंग छात्रा की मौत के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि 23 सितंबर को एक होटल में यौन संबंध बनाने के बाद उसे बहुत अधिक ब्लिडिंग होते देख, उसने हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के बजाए ऑनलाइन इलाज खोजता रहा. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से पता चला कि घंटों समय बर्बाद करने के बाद जब वह हॉस्पिटल पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने बताया कि लड़की को हॉस्पिटल ले जाने या मेडिकल हेल्प देने के बजाय, आरोपी ने अपने फोन पर इंटरनेट पर सर्फिंग की और “संभोग के दौरान ब्लिडिंग रोकने के लिए क्या करें?” खोजता रहा. वहीं, बताया जा रहा है कि लड़की को ब्लिडिंग होने के बावजूद उसने उसके साथ दोबारा यौन संबंध बनाने की कोशिश की. पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है.

जलालपुर पुलिस ने लड़के पर गैर इरादतन हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया है. नवसारी जिले के एसपी सुशील अग्रवाल ने बताया, ‘फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चलता है कि अत्यधिक ब्लिडिंग के कारण लड़की की मौत हुई. लड़का 108 एम्बुलेंस या मेडिकल हेल्प को कॉल करने के बजाय, उसने अपने दोस्तों को फोन किया और उनका इंतजार करने के बाद लड़की को एक प्राइवेट गाड़ी में अस्पताल ले गया. अगर उसे समय रहते IV लिक्विड, बल्ड और दवाओं के साथ इमरजेंसी मेडिकल हेल्प मिल गई होती, तो उसकी जान बच जाती.’

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी मौत उसके प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट और बहुत अधिक खून बहने के कारण हुई. एफआईआर के अनुसार, महिला नवसारी में नर्सिंग कोर्स के प्रथम वर्ष में थी. वह पहली बार तीन साल पहले आरोपी से मिली थी, लेकिन वे दो साल से अधिक समय से संपर्क में नहीं थे. वे दोबारा लगभग सात महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए जुड़े.

पुलिस के हवाले से पता चला, ‘सात महीने तक रिलेशनशिप में रहने के बाद, उन्होंने 23 सितंबर को कुछ प्राइवेट टाइम साथ गुजारने के लिए होटल में रुके थे. आरोपी ब्वॉयफ्रेंड ब्लिंडिंग के बाद भी लड़की से संबंध बनाने का प्रयास किया. जब स्थिति बिगड़ी तब, लगभग 1 से डेढ़ घंटे के बाद दोपहर में अस्पताल ले गया. जहां देपहर 2.15 बजे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी ने होटल छोड़ने से पहले, उसने सबूत नष्ट करने के लिए खून के धब्बे भी साफ कर दिए थे.

FIRST PUBLISHED :

October 1, 2024, 09:46 IST

Read Full Article at Source