गुरुग्राम में हिट एंड रनः OLA बाइक राइडर और महिला की मौत, आरोपी ने जंप की लाइट

1 month ago

संजय राघव

सोहना. हरियाणा के गुरुग्राम में एक ट्रक ने महिला और बाइक चालक को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. महिला ने ओला ऐप के जरिये बाइक राइड बुक की थी और तहसील से लौट रहे थे. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया.

दरअसल, सोहना कस्बे में एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक चालक और महिला को कुचल डाला है. बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग निकला.

हुआ यूं कि अंबेडकर चौक बाईपास पर तावडू की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लाल बत्ती को तोड़ते हुए सामने से जा रही बाइक में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक चालक और बाइक पर बैठी महिला ट्रक के नीचे आ गए और ट्रक के टायर चढ़ गए. दोनों को टक्कर लगने से गम्भीर चोटें लगी थीं. मृतक बाइक सवार की पहचान दिल्ली निवासी विनीत के रूप में हुई है, जबकि महिला की पहचान नजफगढ़ दिल्ली निवासी गीता के रूप में हुई है.

तहसील में आई थी महिला

महिला के पति अमित ने बताया कि कुछ दिन पूर्व स्थानीय तहसील में जमीन की रजिस्ट्री कराई थी. गीता रजिस्ट्री को लेने के लिए तहसील में आई थी. घर वापिस जाने के लिए गीता ने ओला बाइक को बुक की थी और उस पर सवार होकर वापिस दिल्ली जा रही थी. लेकिन दिल्ली पहुँचने से पहले ही उसकी जीवनलीला समाप्त हो गई. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को स्थानीय नागरिक अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

Tags: Delhi gurugram, Gurugram Police

FIRST PUBLISHED :

September 25, 2024, 12:57 IST

Read Full Article at Source