Last Updated:July 19, 2025, 18:48 IST
Godda To Delhi Train List: गोड्डा से पहली यात्री ट्रेन 8 अप्रैल 2021 को नई दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस के रूप में शुरू हुई थी. इसके बाद दूसरी ट्रेन गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस शुरू की गई, जो हर बुधवार को सुबह ...और पढ़ें

गोड्डा से दिल्ली से लिए अब तीन ट्रेनें उपलब्ध है.
गोड्डा: कभी संथाल परगना में रेल सुविधा के लिहाज से सबसे पिछड़ा माना जाने वाला गोड्डा जिला अब रेलवे के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगा चुका है. वर्ष 2021 से पहले जहां गोड्डा के लोगों को दिल्ली या अन्य बड़े शहरों की यात्रा के लिए जसीडीह या भागलपुर जाना पड़ता था, वहीं आज गोड्डा से सीधे देश के विभिन्न हिस्सों के लिए 14 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 15वीं ट्रेन की शुरुआत भी गोड्डा से जल्द होने जा रही है, जो दिल्ली होते हुए अजमेर तक जाएगी.
हमसफर से शुरू, अब तीन-तीन ट्रेनें दिल्ली के लिए
गोड्डा से पहली यात्री ट्रेन 8 अप्रैल 2021 को नई दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस के रूप में शुरू हुई थी. इस ट्रेन ने गोड्डा वासियों को सीधे राजधानी से जोड़ने का काम किया. शुरुआती दौर में इसमें केवल एसी कोच हुआ करते थे, लेकिन अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसमें तीन सामान्य स्लीपर कोच भी जोड़ दिए गए हैं. इससे अब कम किराए में भी यात्री दिल्ली की यात्रा कर सकते हैं.
इसके बाद दूसरी ट्रेन गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस शुरू की गई, जो हर बुधवार को सुबह 10:10 बजे गोड्डा से चलती है. यह ट्रेन देवघर, कोडरमा और गया होकर दिल्ली पहुंचती है.
अब तीसरी ट्रेन गोड्डा-अजमेर के बीच
गोड्डा रेलवे से अब तीसरी सीधी ट्रेन दिल्ली होते हुए राजस्थान के अजमेर तक जाएगी. यह ट्रेन हर मंगलवार सुबह 5:00 बजे गोड्डा स्टेशन से खुलेगी. इसका रूट देवघर, क्यूल, सासाराम, गया, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और दिल्ली होते हुए अजमेर तक तय किया गया है. यह ट्रेन धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यह दिल्ली के साथ-साथ अजमेर शरीफ जैसे प्रमुख स्थल तक सीधी पहुंच बनाएगी.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें
Location :
Godda,Jharkhand