गोपालगंज पुलिस ने रोकी कार तो लगा लिया बैक गियर और बिहार से भागने लगा UP, फिर

1 month ago

हाइलाइट्स

गोपालगंज पुलिस ने शराब माफिया को फिल्मी स्टाइल में किया गिरफ्तार. उत्तर प्रदेश से अवैध शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार में कर रहा था एंट्री.

गोपालगंज. बिहार की गोपालगंज पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शराब माफिया को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है. ये सफलता भोरे थाना क्षेत्र के हरदिया खाल गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान मिली. जब्त कार से 315 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, एक तस्कर इनोवा गाड़ी में शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहा था. पुलिस ने जैसे ही तस्कर की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, वह गाड़ी को बैक गियर में डालकर उत्तर प्रदेश की ओर भागने लगा. तस्कर की इस हरकत को देख पुलिस ने संयम नहीं खोया और तत्काल तीन टीमों ने तस्कर की गाड़ी का पीछा किया और चारों तरफ से नाकेबंदी कर उसे पकड़ने में सफलता हासिल की.

गोपालगंज पुलिस ने गाड़ी को जब्त करने के बाद जांच की तो पता चला कि कार 315 लीटर विदेशी शराब भरी हुई थी. राहत की बात यह रही कि तस्कर के भागने के दौरान किसी भी वाहन में टक्कर नहीं हुई और न ही कोई हताहत हुआ. तस्कर की पहचान रजनीश कुमार के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी नंबर की इनोवा कार से शराब की खेप लाई जा रही है, जिसके बाद वाहन चेकिंग की गई. एसपी ने इस कार्रवाई को पुलिस की सतर्कता और समर्पण का प्रमाण बताया.

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अन्य फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. यह घटना गोपालगंज पुलिस की सक्रियता और शराब तस्करी के खिलाफ उनकी दृढ़ता को दर्शाती है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में शराब तस्करी पर काबू पाया जा सके.

FIRST PUBLISHED :

October 14, 2024, 17:21 IST

Read Full Article at Source