ग्रामीणों के जाल में फंसी मादा तेंदुआ, 5 घंटे की मशक्कत के बाद जंगल में छोड़ा

1 month ago
मंडी में वन विभाग की टीम ने तेंदुए को जंगल में छोड़ा.मंडी में वन विभाग की टीम ने तेंदुए को जंगल में छोड़ा.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लगातार तेंदुए स्पॉट हो रहे हैं. मंडी शहर में कई जगहों पर तेंदुए कैमरे में कैद हुए हैं. वहीं, अब वन विभाग ने एक मादा तेंदुआ को रेस्क्यू किया है. यह मादा तेंदुआ एक जाल में फंस गई थी.

दरअसल, मंडी के वन मंडल जोगिंद्रनगर के तहत आने वाली फॉरेस्ट रेंज उरला के सझेड़ गांव का यह मामला है. यहां पर एक मादा तेंदुआ जाल में फंस गई. सझेड़ गांव ग्राम पंचायत नौहली के तहत आता है. घटना मंगलवार 1 अक्तूबर की है.

जानकारी के अनुसार, यह जाल लोगों ने अपने खेतों की तरफ आने वाले जंगली जानवरों के लिए लगाया था, लेकिन इसमें एक मादा तेंदुआ फंस गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना आरओ उरला शिवम रत्न को दी. शिवम रत्न सीनियर वेटनरी ऑफिसर दीपक वर्मा, रिटायर्ड प्रोफेसर राजेंद्र किश्तवारिया, बीओ कमल किशोर, फारेस्ट गार्ड नरेश कुमार, राम कृष्ण और चौकीदार दुर्गा दास के साथ शाम करीब 4 बजे मौके पर पहुंचे और फिर ट्रेंकुलाइज्र गन की मदद से मादा तेंदुआ को बेहोश किया गया और उसके बाद इसे सड़क किनारे लाकर पूरा मेडिकल परीक्षण किया गया तथा फर्स्ट एड दी गई.

जांच में पूरी तरह से स्वस्थ

स्वास्थ्य जांच में यह मादा तेंदुआ पूरी तरह से ठीक पाई गई. साथ ही जाल से मादा तेंदुआ के शरीर पर कोई जख्म नहीं हुआ था और सिर्फ चमड़ी पर ही निशान पड़े थे. इसके बाद इस मादा तेंदुओं को रात 9 बजे सुनसान जंगल में सुरक्षित छोड दिया गया. डीएफओ जोगिंद्रनगर कमल भारती ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि हाल में ही उरला के जंगलों में एक मादा तेंदुआ अपने चार बच्चों के साथ रात को नजर आई थी. जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था.

Tags: Himachal pradesh, Himachal Pradesh News Today, Leopard attack, Leopard hunt, Mandi news, Wild animals

FIRST PUBLISHED :

October 3, 2024, 06:53 IST

Read Full Article at Source